-->

पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुये बीमार महिला को दी दवाई 

फ्यूचर लाइन टाईम्स


पीआरवी 4618 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुये एक बीमार महिला को दी दवाई 



धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी होने की वजह से पूरे जिले को लॉकडाउन करके सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।जिसकी वजह से पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गयी है।पुलिस के उच्च अधिकारी लॉक डाउन का सख्ती पालन कराने के निर्देश देकर अपनी जिम्मेवारी निभा रहे है।ऐसे मौकों पर पुलिस भी अपनी उच्च सेवा प्रदान करके मिसाल पेश कर रहे हैं।इसी क्रम में थाना सैक्टर-20 में  दिनांक अप्रैल 15.2020 को इवेंट नम्बर 4618 पर कालर समीर निवासी सेक्टर 08 जुमा मस्जिद ने सूचना दी कि मेरी पत्नी क्षय रोग से पीडित है जिसका इलाज चल रहा है पर पत्नी की दवाई खत्म हो गयी है और मुझे दवाई की आवश्यकता है।सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये कालर के बताये स्थान पर पहुंचकर काॅलर से उसकी पत्नी की दवाई के बारे मे जानकारी लेकर उसके लिये दवाई की व्यवस्था करके उन्हे दवाई लाकर दी गयी।पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारी की तत्परता के कारण काॅलर की पत्नी के लिये समय से क्षय रोग की दवाई की व्यवस्था कर एक अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जिस पर कालर व स्थानीय व्यक्तियो के द्वारा पीआरवी पर नियुक्त कर्मियो कमांडर हैड का0 614 प्रमोद कौशिक, सब कमांडर का0 716 विशाल जिंदल एवं पायलट का0 सर्वेश कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ