फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ : डीएम प्रतापगढ़ ने जिला अस्पताल का किया औचक निरक्षण।कारोन वायरस संक्रमण जाँच में मिली बड़ी खामिया।CMO समेत पूरे स्वस्थ्य कर्मियों पर जम कर बरसे डीएम प्रतापगढ़।एक तरफ जहाँ सभी देशवासियों को बार बार साबुन से हाथ धोने के बारे में सरकार जागरूक कर रही है।वही डीएम प्रतापगढ़ ने CMO ऑफिस के बाहर लगी वेसिंग पर हाथ धोना चाहा तो बेसिंग से साबुन नदारत। स्वास्थ्य विभाग के आला कमान के ऑफिस में ही स्वक्षता की खुली पोल।जहाँ एक तरफ पूरे जनपदवासियों को माक्स, सैनिटाइजर की आवश्यकता है वही जिला अस्पताल में न तो सेनिटाइजर न ही माक्स मिल रहा है।मेडिकल स्टोर पर भी नही मिल रहा है। सैनिटाइजर ,माक्स।ऐसे में कैसे बचें जनपदवासी कारोन जैसी महामारी वायरस से।जिम्मेदार अधिकारी मौन।
0 टिप्पणियाँ