-->

प्राइवेट व नामदाज स्कूलों ट्यूशन फ़ीस व ट्रांसपोर्ट चार्ज माफ़ करने की करें घोषणा : भारतीय किसान यूनियन भानु

फ्यूचर लाइन टाईम्स



धीरेन्द्र अवाना


नोएडा : पूरा विश्व क़ोरोना की महामारी से गुज़र रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को इस महामारी से बचाने के रातदिन एक किए हुए हैं और लॉक डाउन किया हुआ है व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ ने पूरा पुलिस व प्रशासनिक अमला लॉक डाउन में व लोगों की जान बचाने में रातदिन एक किए हुए है। सभी के रोज़गार पूरी तरह से बंद हैं।उधर प्राइवेट व नामदाज स्कूलों ने अभी तक कम से कम तीन महीने की ट्यूशन फ़ीस व ट्रांसपोर्ट चार्ज माफ़ करने की घोषणा नहीं की है जिससे हर अभिभावक चिंतित हैं।
इस मुद्दे को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने फ़ोन पर व कोनफरेंसिंग करके आपस में चर्चा की।        भाकियु भानु के राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने बताया कि चर्चा में तय किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी प्राइवेट स्कूल ने अभिभावकों से तीन महीने तक की फ़ीस या ट्रांसपोर्ट चार्ज की डिमांड की तो लॉक डाउन के तुरंत बाद उन्ही स्कूलों पर आंदोलन करेगी। 
प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह कहा कि भाकियु के पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता सभी अभिभावकों से मिलकर जागरूकता अभियान चला कर जागरूक किया जाएगा व किसी के साथ ज़बरदस्ती व अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री बीसी प्रधान व विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लटसाहब लोहिया एडवोकेट ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं और स्कूलों की तरफ़ से अभी तक ट्रांसपोर्ट चार्ज व फ़ीस माफ़ी की कोई घोषणा नहीं की गयी है।जिससे प्रदेश के अभिभावक चिंतित हैं। जो स्कूल निर्देशों का उल्लंघन करेगा उन पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं को सन्देश भेजकर एफ आइ आर दर्ज करने का दबाव बनाया जाएगा।
फ़ोन पर वार्ता में मुख्य रूप से ठाकुर किरणपाल सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजबसिंह कसाना, जय कुमार, गीता भाटी, सत्यबीर भाटी, अरूण शर्मा,सुंदर बाबा, संतराम अवाना, विकास गुर्जर, राजबीर मुखिया, कोशिंदर यादव, मास्टर महकार नागर, जिला अध्यक्ष राजीव नागर, रामकेश चपराना, राजकुमार नागर, गजराज नंबरदार महेंद्र फ़ौजी, सुरेश प्रजापति ,शाकिर पठान, कर्मबीर गुर्जर, अनिल बैसोया, सत्यप्रकाश अवाना , रहीसुद्दीन, अनिल प्रजापति, राजकुमार मोनु, हर्मिन कश्यप इत्यादि शामिल रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ