फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी को सैक्टर 100 आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने सौंपा राशन
नोएडा : लॉक डाउन की इस स्थिति में कोरोना से निमटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे है।ऐसी परिस्थिति में गरीबों की सेवा करने के अपने हाथ आगे बढ़ा रहे है।इसी क्रम में आज सैक्टर 100 आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र कर राशन का सामान प्राधिकरण द्वारा संचालित किचन के लिए प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी को सौंपा तथा साथ ही साथ सैक्टर के सफाई कर्मचारियों व अन्य सैकड़ों जरूरतमंदों व बेरोजगारों को सूखे 10 kg राशन जिसमें-5 kgआटा,1kg चावल, 1kg दाल, 1kg रिफाइंड ऑयल, 1kg नमक, व हल्दी, धनिया, मिर्च )की किट भी प्रदान की गई व सफाई कर्मियों व अधिकारियों का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। जो सामान प्राधिकरण किचन के लिए सौंपा गया है उसकी सूची निम्न है 250 किलो आटा, 150kg refined oil, 50 किलो चावल, 30 किलो दाल, 1 किलो हल्दी, 1 किलो धनिया, 1 किलो मिर्च,20 किलो नमक, व सब्जी में दो बोरी आलू ,1 कैरेट टमाटर, 20 किलो सीताफल, 20 किलो गोभी, 1/2kg धनिया, 1/2kg हरी मिर्च)।मौके पर आरडब्लूए के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह, प्राधिकरण के प्रबंधक चेतराम, महासचिव सुमेर रावत, कोषाध्यक्ष सतीश यादव, उपाध्यक्ष अशोक चौहान, योगेंद्र कसाना, अजबसिंह कसाना,ज्ञानचंद अवाना, ब्रहम सिंह अवाना,आशीष कसाना, सुभाष लेखपाल, एडवोकेट तपेश जी, योगेंद्र बसोया आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ