फ्यूचर लाइन टाईम्स..... सुबह 8:30 बजे की बड़ी ख़बरें...................*
➡लखनऊ- 156 संदिग्ध लोगों को चिंहित किए गए, संक्रमित मरीजों की संख्या 1131 पहुंची, कल सर्वाधिक 45 केस आगरा से आए, आगरा में कुल मरीजों की संख्या 241, कानपुर में 26 नए मामले सामने आए है, शाहजहांपुर-बाराबंकी को कोरोना मुक्त, अस्थाई जेल भेजे गए 23 विदेशी जमाती, कश्मीरी मोहल्ला के अस्थाई जेल में शिफ्ट, मुंसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज में बनी है जेल, गिरफ्तार विदेशियों में 4 महिलाएं भी शामिल।
➡लखनऊ- लखनऊ सहित 27 जिलों में कोई छूट नहीं मिलेगी, लखनऊ,आगरा ,फिरोजाबाद, मेरठ, सहारनपुर, शामली ,बागपत ,बिजनौर, बस्ती, वाराणसी,
मऊ,आजमगढ़, बलिया ,मिर्जापुर ,चंदौली, गाजीपुर, कानपुर, कानपुर देहात ,उन्नाव, फतेहपुर, औरैया, कन्नौज, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा ,रामपुर, सीतापुर में कोई छूट नहीं, कुछ जिलों में शर्तों के साथ छूट दी गई।
➡लखनऊ- डीएम ने अपना ही आदेश बदला, पुराने आदेश से पलटे लखनऊ डीएम, दबाव पड़ा तो सचिवालय खुलेगा, कल यूपी सचिवालय खुलेगा-डीएम, कैसे खुलेगा,कितना खुलेगा,कब खुलेगा नहीं पता, आदेश पर असमंजस पर असमंजस बना।
➡लखनऊ- यूपी के कई जिले रहेंगे पूरी तरह लॉक, लॉकडॉउन में नहीं मिलेगी छूट, सरकारी दफ्तर लखनऊ में बंद, किसी भी तरह के उद्योग भी शुरू नहीं होंगे, सचिवालय में सीमित स्टाफ के साथ शुरू होगा काम, सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश प्रतिबंध।
➡लखनऊ- प्लाजमा थेरेपी इलाज को मिली हरी झंडी, KGMU में प्लाज्मा थेरेपी को हरी झंडी, कोरोना का इलाज अब प्लाज्मा थेरेपी से, ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया KGMU को अनुमति, KGMU स्टेट नोडल सेंटर बनाया गया।
➡लखनऊ- डीजी परिवार कल्याण बद्री विशाल हटाये गए, कोरोना प्रकोप के बीच महानिदेशक हटाए गए, डाँ. मिथिलेश चतुर्वेदी को मिला अतिरिक्त चार्ज, डीजी परिवार कल्याण प्रतीक्षारत किए गए।
➡लखनऊ- कई इलाकों में होगा पावर कट, नादान महल उप केंद्र में 30 मिनट शटडाउन, राजा बाजार बिल्लौचपुरा शाहगंज में लॉकडॉउन।
➡आगरा में कोरोना के 14 नये मामले, कोरोना पाजटिव की संख्या पहुंची 255, हॉटस्पॉट बने पारस हास्पिटल 79 केस, जिले में अबतक 6 लोगों की हुई मौत, सब्जी विक्रेता-मेडिकल कर्मी भी पॉजिटिव, जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा, आगरा डीएम ने पॉजिटिव की पुष्टि की।
➡मेरठ- मेरठ के मो0 असलम खान की मक्का में मौत, मक्का में इलेक्ट्रिक इंजीनियर थे असलम खान, बुखार, गले मे दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती थे, शनिवार रात किंग फैसल अस्पताल में हुई मौत, 3 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे असलम खान, कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हुई मौत।
➡मुजफ्फरनगर- लॉकडॉउन में पुलिस का अवैध उगाही का खेल, ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से अवैध वसूली, 15 किलोमीटर दूरी के लिए 400 रुपए, राजपुर छाजपुर बॉर्डर-नगवा बॉर्डर पर उगाही, एसएसपी से शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं, बुढ़ाना कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।
➡रायबरेली- जिले में 20 अप्रैल के बाद भी रहेगा लॉकडॉउन, DM शुभ्रा सक्सेना ने जारी किया आदेश, ‘सीएम ने सभी DM को निर्णय का आदेश दिया’, ‘नई गतविधियों को शुरू करने में हो सकती है छूट’, ‘ADM वित्त-राजस्व को बनाया नोडल अधिकारी’, ‘लॉकडॉउन का सभी को पालन करने के निर्देश’
➡कानपुर- चकेरी के जाजमऊ में 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, जाजमऊ के अशरफ़ाबाद मदरसे में पढ़ते हैं बच्चे, बिहार और झारखंड के हैं सभी कोरोना पॉजिटिव, पॉजिटिव बच्चों को हैलट लेकर जा रही टीम, पूरा इलाका हॉटस्पॉट में किया गया तब्दील।
➡आगरा- लॉकडॉउन में किसी भी तरह की छूट नहीं, 3 मई तक लॉकडॉउन बना रहेगा, लॉकडॉउन के नियमों के पालन का निर्देश-DM, ऑलाइन सेवाओं की अनुमति नहीं, हॉटस्पाट एरिया का डीएम करेंगे दौरा।
➡सहारनपुर- लॉकडॉउन को लेकर जनकपुरी पुलिस सतर्क, सख्ती के साथ कराया जा रहा नियमों का पालन, गुरुद्वारा में करीब 10-11 लोग कर रहें थे अरदास, लॉकडॉउन का पालन नहीं करने पार कार्रवाई।
➡गोरखपुर- लॉकडॉउन की घज्जियां उड़ा रहे लोग, आम दुकाने खोल हो रही बिक्री, सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हो रहा पालन, सहजनवा में लॉकडॉउन नियमों की अनदेखी।
➡मेरठ में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 75 पहुंचा, हापुड़ में भी एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला।
➡आगरा - अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में लगी आग, आग से 9 बीघा फसल जलकर राख, दमकल ने आग पर काबू पाया, पिनाहट के ट्यूबवेल पुरा का मामला।
➡शामली- कोरोना वायरस मद्देनजर पुलिस सख्त, गाड़ियों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेंगा, उलंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, एसपी विनीत जयसवाल ने दी जानकारी।
➡मुरादाबाद में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हुई, 23 लोगों की जांच आज निगेटिव आई।
--------------------------------------------------------------------------
0 टिप्पणियाँ