फ्यूचर लाइन टाईम्स में शाम 8:45 बजे की बड़ी ख़बरें...................
फ्यूचर लाइन टाईम्स में.देश दुनिया की बड़ी खबरों के साथ बनी रहे मनोज तोमर ब्यूरो चीफ साथ
➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, देश में 14378 कोरोना पॉजिटिव केस, 24 घंटे में 991 नए कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में 43 लोगों की मौत, देश में अबतक 480 लोगों की मौत, 12 राज्यों में 22 जिलों में नए केस नहीं, कोरोना से 1992 मरीज ठीक हुए, फंसे विदेशी नागरिकों के वीजा बढ़ेंगे-सरकार, बिना शुल्क के वीजा बढ़ेंगे, 75 फीसदी मौत बुजुर्गों की-सरकार।
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान- क ल दिल्ली में 67 नए मामले सामने आए, 2274 सैंपल के टेस्ट में ये 67 मामले सामने आए, दिल्ली बहुत तेजी से कोरोना नहीं बढ़ रहा।
➡दिल्ली- दिल्ली में बदला मौसम का मिज़ाज, कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश, तेज़ हवा के साथ दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, दिल्ली में बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई शुरू।
➡लखनऊ- वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने जारी किए निर्देश, केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार काम करें, जू में कोरोना को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित हों, वन मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की , 25 करोड़ वृक्ष लगाने की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
➡लखनऊ- यूपी में 2 आईएएस,दो पीसीएस का तबादला, सीडीओ बुलंदशहर सुधीर रुंगटा हटाए गए, एमडी पीसीएफ विद्यासागर सिंह हटाए गए, मासूम अलीसरवर एमडी पीसीएफ बने, अभिषेक पाण्डेय सीडीओ बुलंदशहर
कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थे अभिषेक, एडीएम न्यायिक अमेठी बने सुधीर रूंगटा, विद्यासागर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच।
➡लखनऊ- परिवहन निगम लखनऊ रीजन ने की मदद, संविदा कर्मचारियों ने 500 रूपए देकर की मदद, डॉ.राजशेखर ने सीएम राहत कोष में दी राशि, सीएम राहत कोष में 12.91 लाख रूपए मदद दी, डॉ.राजशेखर ने संविदा कर्मचारियों को धन्यवाद कहा।
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से खुलेगी कोर्ट, उत्तर प्रदेश की कोर्ट में कामकाज होगा शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का कोर्ट में कराया जायेगा पालन, प्रदेश के हॉटस्पॉट इलाके में कोर्ट रहेगी बंद, यूपी में 20 अप्रैल से सभी कोर्ट खुलेंगी।
➡लखनऊ- अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी, नारंग बिल्डिंग में है अंग्रेजी शराब की दुकान, शराब की बोतल और नकदी लेकर हुए फरार, हज़रतगंज पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।
➡लखनऊ- पीजीआई में गंदगी से अव्यवस्था, पीजीआई के शौंचालय में सफाई नहीं, सफाई कर्मी शौंचालय को नहीं साफ करते, शौचालय साफ न होने से मरीज परेशान।
➡मेरठ- LLRM में संदिग्ध कोरोना रोगी की मौत मामला, मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि, मेरठ मेडिकल में कोरोना से तीसरी मौत, मृतक के परिवार को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा, बीती रात मेडिकल में हुई थी पीड़ित की मौत, कोरोना के लक्षण होने के बाद मेडिकल में था भर्ती, मेरठ के संतोष हॉस्पिटल में अकाउंटेंट था मृतक, अस्पताल से संक्रमण होने की विभाग को आशंका।
➡प्रयागराज- मस्जि़द में मोज्जिन का शव मिला, दो दिन पुराना बताया जा रहा शव, मस्जि़द में दो दिनों से अजान नहीं हुई थी, अजान न होने से लोंगों को हुआ शक, मस्जि़द का दरवाज़ा अंदर से बन्द था, परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए, 90 साल के मृतक एजाजउद्दीन शाहगंज के थे, कई सालों से मलाका मस्जि़द में रह रह थे।
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा से एक और राहत देने वाली खबर, दो कोरोना के मरीजों को आज किया डिस्चार्ज, दोनों महिला मरीजों की अस्पताल से छुट्टी, दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर किया डिस्चार्ज, दोनों ने शारदा हॉस्पिटल के लोगों का दिया धन्यवाद।
➡कानपुर- गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, 11000 वोल्टेज के तार की चिंगारी से लगी आग, लगभग 10 बीघा खेती हुई जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू, फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद, घाटमपुर के सतरौली गांव के पास का मामला।
➡लखीमपुर खीरी- गन्ना घटतौली कर रहे बजाज के खरीद सेंटर्स, किसानों की शिकायत पर केस किया दर्ज, किसानों ने 5 क्विंटल से ज्यादा की घटतौली पकड़ी थी, तौल लिपिक के खिलाफ केस किया गया दर्ज, पलिया के तिकोना फार्म सेंटर पर हुई थी घटतौली।
➡कौशाम्बी- 261 लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, 21 नए लोगों का सैंपल आज भेजा गया, कौशाम्बी में 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे, दूसरी जांच में एक की रिपोर्ट आई निगेटिव, दूसरे मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव।
➡मेरठ- क्वारेंटाइन सेंटर से फरारी की कोशिश, जमातियों के रिश्तेदारों ने तोड़ी खिड़की, खिड़की उखाड़कर भागने का किया प्रयास, क्वारेंटीन सेंटर स्टाफ ने शोर मचाकर पकड़ा, सुभारती मेडिकल कॉलेज है क्वारेंटाइन सेंटर।
➡मेरठ- भारत समाचार की खबर का असर, मुर्गा बेचने वाले युवकों की पिटाई का मामला, ग्राम प्रधान समेत आरोपियों पर केस दर्ज, पुलिस ने आरोपी प्रधान को किया गिरफ्तार, खरखौदा के कैली गांव का है ग्राम प्रधान, मुर्गा बेचने वाले युवकों को बनाया था मुर्गा।
➡मेरठ- कोरोना संदिग्ध युवक की बिगड़ी तबीयत, युवक की बीच सड़क पर ही बिगड़ी तबीयत, स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना, स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध को लेकर गई, थाना लिसाड़ी गेट के हापुर अड्डे का मामला।
➡सहारनपुर- सहारनपुर में कोरोना के 14 नए केस मिले, सहारनपुर में कोरोना के 14 नए मामले, 14 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, सभी कोरोना मरीजों का इलाज जारी, सहारनपुर में अबतक कोरोना के 74 मरीज।
➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में कोरोना के 3 नए मामले, 3 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव, तीनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सीएमओ ने पॉजिटिव मरीजों पुष्टि की, फिरोजाबाद में अबतक 40 कोरोना मरीज।
➡हमीरपुर- मंदिर के पुजारी पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर हालत में पुजारी अस्पताल में भर्ती, मौदहा कोतवाली के परछट ग्राम का मामला।
➡वाराणसी- वाराणसी में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, राहत सामग्री लेने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा, समझाने के बावजूद न मानने वालों की पिटाई, वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡मेरठ- 5 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन करने का मामला, पांचों पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई, रिपोर्ट आने पर पुलिस विभाग ने ली राहत की सांस, देहली गेट,सदर बाजार थाने के थे पांचों पुलिसकर्मी।
➡नोएडा- नोएडा में कोरोना के 3 नए मामले मिले, 7 साल के बच्चे समेत 3 नए पॉजिटिव, 3 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि, सेक्टर-15 ए में मिला पॉजिटिव बच्चा, नोएडा में अबतक कोरोना के 95 मामले।
➡कानपुर- मजदूरों की संख्या बढ़ने से प्रशासन अलर्ट, महराजपुर में बने अस्थायी शेल्टर होम, जिले का पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा शेल्टर होम, डीएम,एसएसपी, एसडीएम मौके पर पहुंचे।
➡सीतापुर- घटतौली करने पर कोटेदार व ग्रामीण से झपड़, सरकारी आदेश के अनुसार सामान नहीं दे रहे, राशन कार्डो पर 2 से 4 किलो की कर रहा घटतौली, ब्लाक बिसवॉ के लंघनिया-रामपुर घेरवा का मामला।
➡सहारनपुर- देवबंद को पूर्णरूप से हॉटस्पॉट घोषित किया गया, देवबंद क़स्बे में सभी 25 वार्डो को किया गया सील, अभीतक देवबंद में कोरोना पॉजिटिव केस 13 मिले, सहारनपुर ज़िले में कोरोना पॉजिटिव केस 51 हैं।
➡बलिया - रंजिश के चलते दबंग ने की फायरिंग, गोली लगने से युवक गंभीर घायल, गंभीर हालत में युवक BHU रेफर, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार, बांसडीह रोड के गजियापुर गांव का मामला।
➡हरदोई- जिला अस्पताल में क्वारेंटीन महिला की मौत, क्वारेंटीन वार्ड में बुजुर्ग महिला की हुई मौत, महिला की कोरोना जांच आई थी निगेटिव, सांस और ह्रदय रोग से पीड़ित थी महिला।
➡ग्रेटर नोएडा- 5 साल की मासूम बच्ची आई सामने, कोरोना से लड़ने के लिए सामने आई, बच्ची ने डीएम को गोलक देने की अपील की, जरूरतमंदों के लिए आगे आई मासूम यांशी।
➡कानपुर- पुलिस के स्वागत के दौरान नियमों की अनदेखी, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ाऊ धज्जियां, बर्रा थाना अध्यक्ष रंजीत राय भी भूले नियम, सैकड़ो लोगों के साथ घूमे बर्रा थाना अध्यक्ष।
➡बस्ती- बस्ती जिला प्रशासन ने लिए राहत की सांस, 4 कोरोना पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव, 4 लोगों को हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज, मुंडेरवा सीएचसी से निकले चारों का स्वागत।
➡बस्ती- जिला वन अधिकारी ने जारी किया आदेश, बंदरों को खाद्य सामग्री देने से किया मना, बंदरों को खाना खिलाने पर कार्रवाई के आदेश, कोरोना को लेकर अधिकारी ने दिया आदेश।
➡सीतापुर- 4 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, सभी की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई, 3 बाग्लादेशी व एक महराष्ट्र का है मरीज, CHC खैराबाद में चल रहा सभी का इलाज।
➡हरदोई- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, आधा दर्जन लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, पाली क्षेत्र के खनिकलापुर गांव का मामला।
➡कासगंज- 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, तीनों मरीजों की दो बार और होगी कोरोना की जांच, मरीज 14 दिन तक अस्पताल में ही रहेंगे क्वारेंटीन।
➡मथुरा- 25 हजार का इनामी बपदमाश गिरफ्तार, भुर्री उर्फ शाहरुख को किया गया गिरफ्तार, अवैध असलहा और कारतूस किए बरामद, थाना कोसीकलां पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡एटा - टैंकर ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, देहात कोतवाली के आगरा रोड की घटना।
0 टिप्पणियाँ