फ्यूचर लाइन टाईम्स.. ..
घर के अंदर करें अंधेरा, बाहर दीप जलाएंगे।
इस संडे को सब मिलकर, प्रकाश का पर्व मनाएंगे।
रात को नौ बजते ही अपने, घर की बिजली बन्द करें।
फिर निज दरवाजे पर आकर दीपक संग आनंद करें।
नौ मिनटों तक डटे रहेंगे,
कोरॉना को डराएंगे।
इस संडे को सब मिलकर,
प्रकाश का पर्व मनाएंगे।
मोमबत्ती या फ़्लैश लाइट हो,
इसका है कोई फरक नहीं।
केवल दर पर दिखे उजाला,
कोरॉना होगा गरक यहीं।
इसी तरह से हम सब इस दिन,
महाशक्ति अपार दिखाएंगे।
इस संडे को सब मिलकर, प्रकाश का पर्व मनाएंगे।
मोदी जी ने नौ बजते ही सबको ये संदेश दिया।
नौ मिनटों तक करें अर्चना,
ये ही तो आदेश दिया।
एकता की ताकत के आगे, कोरॉना लाचार है।
मोदी कोई आम नहीं ये, कलयुग का अवतार है।
मोदी जी की बात मानकर, गर्वित अहसास कराएंगे।
इस संडे को सब मिलकर, प्रकाश का पर्व मनाएंगे।
घर से बाहर नहीं निकलना,
सोशल डिस्टेंसिंग में रहना।
खुद को अकेला नहीं मानकर,
राष्ट्रहित में है सबकुछ सहना।
विश्व को भारत की ताकत का, एहसास खूब कराएंगे।
इस संडे को सब मिलकर, प्रकाश का पर्व मनाएंगे।
पांच अप्रैल को रात नौ बजे घर के दरवाजे या बालकनी में रात नौ बजे से नौ मिनट तक दीपक, मोमबत्ती या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर वैश्विक महामामरी कोरोना के खिलाफ देश की एकता की ताकत का अहसास अवश्य कराएं।
पत्रकार मनोज तोमर "विकट "।
गौतम बुध नगर(उत्तर प्रदेश)।
फोन नंबर:8171486801
0 टिप्पणियाँ