फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाज़ियाबाद : गाजियाबाद विजय नगर के अम्बेडकर नगर में परिवर्तन रसोई बनाकर युवाओ ने प्रण लिया है कि जबतक देश कोरोना की महामारी पर जीत हासिल नहीं कर लेगा तब तक परिवतर्न रसोई के सदस्य दिन रात मेहनत करेगे लेकिन अम्बेडकर नगर कॉलोनी में किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे टीम के सदस्यों ने अपने कंधों पर यह जिम्मेदारी ली है वहीं परिवतर्न रसोई के सदस्यों ने बताया कि सभी सदस्य मिलकर आपसी आर्थिक सहयोग कर रहे हैं और कॉलोनी वासियो का भी सहयोग मिल रहा है और बाहरी लोग भी सहयोग कर रहे है जिनका ह्रदय से आभार व्यक्त करते है ऐसे में जितनी मदद हम से जब कि जायगी कर रहे है और स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन भी इनके साथ महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं भोजन हर भूखे तक पहुचाया जा रहा है रोजाना लगभग 500 से 600 तक पैकेट पैक कर सामग्री जरूरतमन्द,दिहाड़ी मजदूर,दैनिक कामगार लोगो के घर तक भिजवाई जा रही हैं। उसके अलावा इंडस्ट्रियल राठी रोड पर जितने भी मजदूर,ड्राइवर हैं उन तक भी भोजन पहुचाया जा रहा है और बताया की जब तक लॉक डाउन चलता रहेगा तब तक वह इसी तरह से गरीब मजदूरों की सहायता करते रहेंगे।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें किसी भी राजनेता की तरह प्रचार-प्रसार नहीं चाहिए उनका उद्देश्य केवल जनसेवा करना है।
0 टिप्पणियाँ