-->

पालघर महाराष्ट्र में निर्मम हत्या पर सभी राजनितिक पार्टीयो द्वारा राजनिति करना दुर्भाग्य पूर्ण : स्वामी चक्रपाणि

फ्यूचर लाइन टाईम्स



रामा नन्द तिवारी 


दिल्ली: स्वामी चक्रपाणि महाराज-राष्ट्रीय अध्यक्ष-सन्त महासभा व अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कहा कि पालघर महाराष्ट्र में दो सन्तो व एक ड्राइवर की निर्मम हत्या पर सभी राजनितिक पार्टीयो द्वारा इस पर राजनिति करना दुर्भाग्य पूर्ण है, जब कि यह जहाँ महाराष्ट्र के उद्धव सरकार के नाकामी का परिणाम है ,वही केन्द्र की मोदी सरकार भी यदि पहले ही  माँब लिचिंग जैसे कायराना कृत्य के खिलाफ फाँसी का कानून बना दिया होता जो हिन्दू महासभा व सन्त महासभा पहले से मांग कर रही है तो शायद ये घटना नही होती अतः यह आरोप प्रत्यारोप कर राजनिति करने का समय नही बल्कि कठोर कानून बनाने का है,सभी पार्टीया मिलकर माँब लिंचिंग के खिलाफ बनाये कठोर कानून,ताकि भविष्य में पूनः किसी का भीड़ द्वारा हत्या ना हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ