फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से जहां एक ओर पूरा देश में हाहाकार मचा हुया है।वहीं दूसरी ओर नोएडा से बड़ी संख्या में कोरोना के संदिग्ध मिलने के बाद
जिला प्रशासन व पुलिस के हाथ पैर फूल गये।आपको बता दे कि आज रात नोएडा के थाना सैक्टर-20 क्षेत्र के सैक्टर-आठ की झुग्गियों में 200 कोरोना के संदिग्ध मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।अगर यह आकंड़ा सही साबित हो जाता है तो नोएडा यूपी में बल्कि पूरे देश में अब तक का सबसे ज्यादा संक्रमित वाला इलाका बन जाएगा।सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर कोरोना के संदिग्धों की जांच की।सभी 200 लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। दरअसल एक शख्स झारखंड से आया और वह इसके बाद वह यहां लोगों से मिला। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं। इसलिए स्वास्थ विभाग की टीम सभी एहतियात बरतते हुए करीब 200 लोगों को एंबुलेंस के जरिए क्वारंटाइन सेंटर ले जा रही है, जहां उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा।इधर गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी संकल्प शर्मा ने कहा कि नोएडा के हरोला में तब्लीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि सेक्टर-8 में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला नहीं पाया गया है। सेक्टर-8 में संपर्क ट्रेसिंग और निगरानी टीमों ने जेजे क्लस्टर के 'संभावित संपर्कों' का पता लगाया है,जहां दो दिन पहले कोरोना वायरस से सकारात्मक रोगियों को पाया गया था।परिवारों को केवल संगरोध किया जा रहा है। उन्हें केवल उनके पालन-पोषण और कल्याण और कल्याण के लिए रखा जाता है।
0 टिप्पणियाँ