-->

निजी खर्चा से शुरू कराया गाँव कनावनी मैं सेनेटाइजर का छिड़काव ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



अजीत रावत


जनपद ग़ाज़ियाबाद : गाँव कनावनी के युवा नेता प्रवीण नागर खुद के खर्चे से सेनेटाइजर चिड़कवन शुरू शुरू कर दिया


देश इस समय कोरोना वायरस के महामारी से निपटने की हर प्रयास कर रहा है उसी बीच युवा नेता प्रवीण नागर एवं अमर यादव ग्राम कनावनी मैं कोरोना से लड़ने के लिए हर प्रयास कर रहे है


 ग्राम कनावनी के युवा नेता प्रवीण नागर एवं अमर यादव ने अपने निजी ही खर्चा से शुरू करा दी गाँव कनावनी मैं सेनेटाइजर का छिड़काव ये इनकी एक अनोखी पहल है निवासियों ने उनका समर्थन देते हुए उनका आभार व्यक्त किया कुछ लोगो की समस्या बनी हुई थी कि हम यहाँ इंशान नही है इसी दौरान प्रवीण नागर ने  अनोखी पहल कर अपने ही ख़र्च से सनेटजर करवाना शुरू कर दिया और लोगो तक ये संदेश दिया जो जहाँ है वहीं रुके रहे अपने स्थान पे बने रहे प्रशासन की तरफ से हर मुमकिन काशिश की जा रही है  सड़को से दूर रहे आपको बता दु साथ साथ इनका कहना है कि लोंगो की इस महामारी से लड़ने के लिए आप सभी के सहयोग से संभव हो पायेगा गाँव के हर एक निवासियों को सहयोग देना होगा उसी प्रयास से हम कोरोना वायरस से लड़ सकते है ज़्यादा कोशिश करे हाथो को सही से धोएं मास्क का प्रयोग करें जिससे इस बिमारी से लड़ सके और लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करे एक दूसरे का ख्याल रखे और लोगो को जागरूक करें 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ