-->

नेफोमा रसोई द्वारा गरीबों को दिये गये फूड पैकेट 

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



धीरेन्द्र अवाना


ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के वेस्ट फ्लैट वायर एसोसिएशन नेफोमा ने आज वेदांतम महागुण माइवुड्स और समृद्धि ग्रैंड,आम्रपाली ड्रीम वैली के पास बनी झुग्गियों में रह रही लेबर को 1000 फूड पैकेट का वितरण किया।नेफोमा रसोई का आज 17 वां दिन है कोविड-19 कोरोना वायरस लॉक डाउन की वजह से अलग-अलग जगह पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मजदूर साइटों पर झुग्गियों में फंसे हुए हैं। नेफोमा टीम द्वारा प्रत्येक दिन उनको भोजन की व्यवस्था कराई जाती है और सभी मजदूरों को लॉक डाउन के बारे में बताया जाता है कि घर से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे कि कोरोना की चेन टूट जाए और प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए नियमों का पालन हो सके।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू  खान ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए हमारी नेफोमा टीम जब तक कि लॉक डाउन रहेगा तब तक जरूरतमंद लेबर, मजदूर, महिलाएं और बच्चों को खाने के पैकेट देने का बंदोबस्त करती रहेगी।नेफोमा टीम से जरूरतमंद लोगों को फूड पेकेट पहुचाने में नेफोमा महासचिव रश्मि पांडेय, सदस्य महावीर ठस्सू, श्याम गुप्ता, राज चौधरी, नितिन राणा, राहुल यादव, विपिन श्रीवास्तव, पंकज पंडित, उमेश सिंह आदि सदस्य ने अपना योगदान दिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ