-->

मोबियस फाउंडेशन संस्था द्वारा  जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स..  हापुड़ मनोज तोमर ब्यूरो चीफ

 

 

हापुड़ ..देश में कोरोना महामारी के संकट के समय में सरकार द्वारा पुरे देश में लॉक डाउन कर रखा हैं। ऐसी स्थिति में दैनिक दिहाड़ी करने वाले गरीब परिवारों के सामने पेट भरने का संकट आ खड़ा हुआ है।ऐसे समय में स्वयं सेवी संस्था मोबियस फाउंडेशन द्वारा हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सहयोग से सूखा राशन निःशुल्क वितरण किया गया।संस्था के अध्यक्ष सुनील रेखी ने बताया कि इस विपदा के समय संस्था हर गरीब के साथ खड़ी है।इसके अलावा संस्था द्वारा कोविड19 से बचाव हेतु धौलाना व हापुड़ के सरकारी अस्पतालों में सेनिटाइजर,मास्क,ग्लव्ज,शू कवर,डिस्पोजल केप व सोडियम हाइड्रोक्लोराइड निःशुल्क वितरित किये जा चुके है। विपदा के समय में संस्था आगे भी निरंतर सहयोग करती रहेगी।इस कार्य में अरविंद प्रताप सिंह,पूनम परिहार,देशपाल सिंह व प्राधिकरण की टीम का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ