फ्यूचर लाइन टाईम्स
चन्द्रपाल सिंह
दादरी : दादरी ब्लाक के कठहेरा गाँव के मनीष भाटी बी.डी.सी ने कुछ दिन पहले एक चिट्ठी ज़िला अधिकारी,मुख्यविकास अधिकारी, चिकित्साअधिकारी को पत्र लिखकर माँग कि थी कि गौतम बुद्ध नगर कि सभी ग्रामपंचायतो में कोरोना बीमारी के चलते लाँकडाउन में सभी बुज़ुर्ग,महिलायें व नोजवान मच्छरो के प्रकोप से बहुत परेशान है इसलिए मच्छरो मारने वाली दवाई का छिड़काव कराया जाना बहुत अत्यंत आवश्यक है सभी सम्मानित ग्रामवासियों के आग्रह पर पत्र लिखा सभी समाचार पत्रों के मध्यम से ख़बर प्रकाशित हुई ख़बर का असर सभी सम्मानित अधिकारियों ने समस्या का समाधान कराते हुए गाँव-कठहेरा में मच्छरो कि दवाई का छिड़काव स्प्रे से पुरे गाँव में घर घर जाकर शौचालय व नालियों को जहा जहा खुले में गंदा पानी भरा हुआ है सभी जगह ग्राम के सेक्रटरी व सफ़ाई कर्मचारियो जितेंद्र कुमार ने छिड़काव किया और महेश भाटी बाबूजी ने युवा नोजवान साथियों से अपील भी कि सभी मासक पहने लाँकडाउन का पालन करते रहे वही नरेश भाटी एडवोकेट ने कहा सावधानी हि बहुत बड़ी औषधी का कार्य करेगी सरकार के नियमों का पालन करते रहेंगे विजय भाटी ने बताया अनजान व्यक्ति पर भी सभी ग्रामवासी चोकसी से नज़र गड़ाये हुए है कोई नया व्यक्ति गाँव में रहने कही और से ना आजाए सभी ग्रामवसियों ने व महिलाओं ने व नोजवान साथियों ने सभी अधिकारियों का पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद किया । मोके पर संतराजभाटी,धर्मेन्द्र भाटी, महेश बाबूजी ,विजय भाटी,मेघन,नरेश भाटी एडवोकेट ,सतीश भाटी,प्रवेश भाटी, अंकित पहलवान ,किरेश भाटी,
0 टिप्पणियाँ