-->

महिला घरेलू हिंसा से पीड़ित है तो महिला हेल्पलाइन नम्बर 7235004603 पर करे कॉल

फ्यूचर लाइन टाईम्स



अजीत रावत


गाजियाबाद : जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस कोविद - 19 की वैश्विक महामारी के कारण जनपद में लागू लॉकडाउन के बीच घरेलू हिंसा के मामले भी सामने आ रहे हैं। पुलिस के पास डायल 112 के माध्यम से घरेलू हिंसा से जुड़ी कई तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। महिलाओं को सतत् एवं सामाजिक न्याय दिलाने की उ0प्र0 सरकार के प्रयास निरंतर जारी हैं। जनपद गाजियाबाद में यदि कोई महिला घरेलू हिंसा से पीड़ित है तो वह महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर गाजियाबाद के महिला हेल्पलाइन नम्बर 7235004603 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। यह महिला हेल्पलाइन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक सप्ताह के सातों दिन क्रियाशील रहती है । पीड़ित महिला को वन स्टाप सेंटर की प्रशिक्षित महिला काउंसर से परामर्श , विधिक सहायता तथा आवश्यकता होने पर पुलिस एफ . आई . आर . दर्ज करायी जाती है। इसके अतिरिक्त जनपद में किसी प्रकार के बाल शोषण की रोकथाम हेतु 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन संचालित है। किसी बालक के गुमशुदा होने , लावारिस पाये जाने या बाल शोषण की सूचना 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर दी जा सकती है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ