फ्यूचर लाइन टाईम्स
मुरादाबाद : कुन्दरकी : वर्तमान में भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस कोविड 19 से हाहाकार मचा हुआ है। जिसका एकमात्र बचाव अपने आपको अलग रखना ही सबसे बेहतर तरीका है। कुन्दरकी नगर स्थित जे एल एम इण्टर कॉलेज कुन्दरकी के शिक्षक तसलीम ख़ान और एवरग्रीन पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज कुन्दरकी प्रवक्ता नज़मुल हसन लगातार छात्र छात्राओं और अभिभावकों को व्हाट्सप, फैसबुक और समाचार पत्रों के माध्यम से घर में रहने की अपील कर रहे हैं और साथ ही जागरूकता भी फैला रहे हैं। जे एल एम इंटर कॉलेज कुंदरकी शिक्षा तसलीम खान कहते हैं कि अपने मुंह को मास्क या रूमाल से ढंक कर रखें। मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए। हर हाथ लग भी जाए तुरंत हाथ को सैनिटाइजर से धोना चाहिए। मास्को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उसे डरा रहे। मास्क उतारते वक्त मास्क की लास्टिक जाफिरा पकड़कर निकालना चाहिए मास्क नहीं होने चाहिए। रोज मास्को अच्छी तरीके से धोना चाहिए।
एवरग्रीन पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज कुन्दरकी के प्रवक्ता नज़मुल हसन कहते हैं कि कोरोना का खतरा कम करने के लिए अपने हाथों को 20 सेकेंड तक सैनिटाइजर से धोना चाहिए। हंसते खेलते वक्त अपना मुंह रुमाल से ढक लें। हाथ साफ नहीं हो तो आंखों नाक और मुंह को छूने से बचें। अपने घर के सभी सदस्यों की तौलिया को अलग अलग रखें। बेवजह घर से ना निकले लोक डाउन का पूर्ण अनुपालन करें।
0 टिप्पणियाँ