फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा/ महाराष्ट्र : लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार पर एक बार फिर हुआ हमला।आपको बता दे कि रिपब्लिक टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर देर रात मुंबई में हुआ हमला।पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।बताते चले की रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी काफी समय से एक पार्टी विशेष के खिलाफ खबर चला रहे थे।पुलिस ने अर्णब पर हमले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।इनके खिलाफ एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 341 और 504 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।अर्णब ने कहा है कि रात करीब 12:10 पर वह पत्नी और एक अन्य सहयोगी के साथ ऑफिस से घर जा रहे थे। गणपतराव कदम मार्ग पर बाइक से आए दो लोगों ने उन्हें ओवरटेक किया।उन्होंने रास्ता रोक लिया और ड्राइवर साइड से कार की विंडो पर कई बार वार किया। कार अर्णब चला रहे थे। शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने लिक्विड से भरा एक बोतल निकाला और उसे कार पर फेंका। वह गालियां भी दे रहे थे।उनका आरोप है कि हमला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है।
0 टिप्पणियाँ