फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग्रेटर नोएडा : जन-आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत नागर एडवोकेट ने फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा के संवादाता धीरेन्द्र अवाना को बताया कि देश में कोरोना महामारी के चलते देशभर में चल रहे लॉक डाउन व एरिया सील के कारण घर- घर जाकर दूध की सप्लाई करने वाले दूधिया दूध वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही दूध डेरीयो व पशु पालने वाले किसानों के सामने दूध वितरण की व्यवस्था खराब होने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ पशुओं को खिलाने वाला आहार काफी महंगा हो गया है तथा चारा भी नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन इनकी परेशानी से बेखबर है।जनपद के अंदर दूध की खफत बहुत कम हो गई है जो बड़े व्यापारी दूध लिया करते थे उनके भी व्यापार बंद चल रही है जिससे अब दूध का व्यवसाय करने वालों के लोगों के सामने दूध की खफत करने में बड़ी परेशानी आ रही है। इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा वर्ग भूखे मरने के कगार पर आ जाएगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में दूध से बहुत सारे लोगों की रोजी-रोटी चलती है। स्थानीय किसानों का कहना है कि हमारी सबसे बड़ी रोजी रोटी दूध का व्यवसाय है जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होता है लेकिन इस वर्तमान परिस्थिति में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने सरकार से भी गुहार लगाई है कि हमारी इस समस्या का समाधान कराएं।
0 टिप्पणियाँ