- फ्यूचर लाइन टाईम्स..
गौतम बुध नगर.लॉक डाउन घोषित होने के बाद से ही संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया। कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए एसआरएफ फाउंडेशन ओर केपजेमिनी आगे आया। पिछले कुछ दिनों से चल रहे लॉक डाउन के चलते दवा, दूध, किराना, सब्जी, पशु चारा के अलावा अन्य सभी तरह की दुकानें पूरी तरह बंद हैं। इससे खास तौर से उस वर्ग के लिए पेट भरने का संकट आ गया है, जो रोज दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रिक्शा-ठेला चालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने, फुटपाथ और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों परिवारों के समक्ष आमदनी का कोई जरिया न होने से घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है। प्रोगाम ऑफिसर अनुज सुद ने बताया कि प्रतिदिन नोएडा में सेक्टर 110 , भंगेल, गेझा, 100 परिवारों को राशन घर पहुंचाया जाएगा इसी के साथ मेडिकल सुविधाएं भी एसआरएफ ओर कैपजेमिनी की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी। अनुज के साथ साथ उनकी टीम मोहित शर्मा, सलिल यादव, गुजनं यादव,संजू माथुर आगे आए। आसपास के समाज के लोगो ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है ओर पूरी एसआरएफ टीम का धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ