फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : श्याम सिंह एडवोकेट ने कहा कि
यशस्वी प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्र संदेश मे देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत मजबूती के साथ लड़ रहा है। यह देशवासियों की तपस्या का परिणाम है। भारतीय संविधान की प्रस्तावना की प्रथम पंक्ति मे उल्लेखित 'हम भारत के लोग'(We the people of India) का उदाहरण देते हुए, माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आप सभी लोगों के त्याग और कड़ी तपस्या व अनुशासन के कारण ही इस विश्वयापि त्रासदी से अन्य देशों की तुलना मे हम काफी हद तक लड़ने मे सफल रहे। समय पर कड़े कदम न उठाये होते तो परिणाम अन्य देशों की तुलना मे काफी घातक हो सकते थे। जन साधारण व कई राज्यो के मुख्यमंत्रियों के सुझाव पर भारत की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यह लॉकडाउन संयम व नियमानुसार रखा जायेगा जिससे की देश के किसानों व मजदूरों को आजीविका अर्जन हेतु सशर्त छूट 20 अप्रेल से दी जायेगी, यदि इससे कुछ प्रतिकूल प्रभाव हुआ तो इस छूट को वापिस लिया जायेगा। सभी देशवासियों से अनुरोध है कि गर्म पानी व अन्य घरेलू औषधि का सेवन नियमित करते रहे। प्रधानमंत्री के आव्हान का कोरोना से देश की सुरक्षा हेतु अपना कर्तव्य समझकर अनुपालन करने की कृपा की जाये।
0 टिप्पणियाँ