फ्यूचर लाइन टाईम्स..
नई दिल्ली :- कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया अपने-अपने स्तर से लड़ाई लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस महामारी को खत्म करने और उसके प्रकोप से देशवासियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सी कड़ी में उन्होंने रविवार को देश के पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से फोन पर चर्चा की पीएमओ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और फिर प्रतिभा पाटिल को फोन कर कोरोना पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एस जी देवेगौड़ा से भी उनकी राय जानी। पीएम ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी, बीजद चीफ नवीन पटनायक, अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल के अलावा दक्षिण भारत के बड़े नेताओं के चंद्रशेखर राव, एमके स्टालिन से भी चर्चा की है।सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक उठाए गए कदमों के बारे में बताया और कहा कि उनके पास जो भी सुझाव हैं वह जरूर साझा करें। बता दें कि कोरोना से निपटने के लिए रणनीति बनाने के लिए पीएम ने 8 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें वह विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे।
0 टिप्पणियाँ