-->

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये प्रदेश सरकार सख्त

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


गौतमबुद्ध नगर समेत 15 जिले सील !


नोएडा : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुये  गौतमबुद्ध नगर समेत 15 जिलों को सील करने के आदेश दिये है।वही बात करे नोएडा की तो प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नोएडा के उन स्थानों को चिन्हित किया है जिसमें कोरोना संक्रमित के मामले पाए गए हैं।नोएडा के ऐसे 12 स्थानों को पूरी तरफ से सील करने का फैसला किया है।
इस दौरान इन जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी।बुधवार रात 12 बजे से सरकार के इस नए आदेश को पूरी तरफ से लागू कर दिया जाएगा।जबकि 30 अप्रैल तक बिना मास्क पहने घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि जिलों को पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा।जहां संक्रमित मरीज ज्यादा हैं, उन्हें हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर उन्हें सील किया जाएगा।यह पाबंदी फिलहाल 13 अप्रैल तक के लिए की जा रही है जिसकी हर दिन समीक्षा होगी। 14 अप्रैल को सम्पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला होने के बाद तय होगा कि सील की अवधि बढ़ेगी या नहीं।लोगों के लिए राहत वाली बात ये है कि होम डिलीवरी करने वालों को ही छूट दी गई है।आपको बताते चले कि मेड़िकल टीम व होम डिलीवरी करने वाले के अलावा अन्य कोई बिना इजाजत के घर से बाहर नहीं निकल सकता।बताते चले कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है।ताकि एक शख्स से दूसरे शख्त तक कोरोना तक न पहुंच सके। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने ट्वीट कर लोगों को परेशान न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट सील होने से किसी को परेशान होने की जरुरत नहीं है। होम डिलीवरी और जरुरी सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


*नोएडा  के 12 हॉट स्टॉट पूरी तरह सील*
1. नोएडा सेक्टर 135,137 के आस पास के सेक्टर सील।
2. दादरी इलाके के अच्छेजा,बिशनूली गांव सील
 3. ओमिक्रोन ग्रेटर नोएडा, घोडी बछ़ेडा
4. ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1,जीटा सील
5. पतवाडी गांव ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सेक्टर 2 सील
6. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सील
7. नोएडा के सेक्टर 37,27 
8.नोएडा के सेक्टर 50,44,100 सील
9. नोएडा के सेक्टर 5 और आस पास के इलाके सील
10. नोएडा के सेक्टर 62 और आस पास के इलाके सील
11. नोएडा के सेक्टर 74,78 सील
12. नोएडा के सेक्टर 150 और आस पास के इलाके सील किये है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ