-->

किसान का गन्ने का खेत जलकर हुआ राख !

हाईटेंशन तारों की स्पार्किंग से नो बीघा गन्ना जला


जले हुुए गन्ने के खेत का किसान साजिद हुसैन


मुरादाबाद :  किसान के लिए फसल बच्चे के समान होती है अगर सोशल को फसल को नुकसान होता है किसान को भी बहुत दुख होता है क्योंकि 1 वर्ष की फसल बर्बाद होने से आने वाले कई वर्षों तक किसान उसके माध्यम से गुजारा करता है । कुंदरकी क्षेत्र के ग्राम फरहेदी के रकवे में शुक्रवार को हाईटेंशन तारों में स्पार्किंग के चलते गन्ने के खेतों में आग लग गई आग लगने से डोंमघर निवासी किसान साजिद हुसैन जफरयाब रियाज अहमद और सलमा बेगम पत्नी मुस्तजाब हुसैन के खेतों में खड़ा करीब 9 बीघा गन्ना जल गया आग लगने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बड़ी मुश्किल से काबू पाया लेकिन बाद में फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई सूचना पर लेखपाल और स्थानीय पुलिस भी पहुंची और मौके का मुआयना किया किसान मुस्तजाब ने बताया कि कई बार यह हादसा हो चुका है बीते दिसंबर माह में भी इसी तरह से हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से उसके खेत का गन्ना जल चुका है इसकी शिकायत बिजली घर में भी दी थी लेकिन मांग के बावजूद भी जर्जर तारों को नहीं हटाया किसान मुस्तजाब और अन्य किसानों का कहना है कि किसान की खेती ही किसान का सहारा होता है अगर वही खराब हो जाए या जल जाए तो किसान क्या करेगा जब किसानों ने अपनी खेती को जलते हुए देखा तो आंखों से आंसू निकल आए जब तक की आग पर काबू पा सके तब तक सारा गन्ना जलकर राख हो गया पीड़ित किसानों ने कुंदरकी थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ