फ्यूचर लाइन टाईम्स
ग़ाज़ियाबाद : थाना इंदिरापुरम के कनावनी चौकी के अंतर्गत बुुद्धबाजार खुलेआम लगाया जा रहा है पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई
केंद्र सरकार राज्य सरकार के अपार सहयोग से कोरोना वायरस के रोकने की छोटी से छोटी कोशिश बड़ी मेहनत के साथ की जा रही है लेकिन फिर भी प्रदेश की जनता लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का मजाक बना कर रखा हुआ है ना जाने क्यों हम भविष्य के खतरे को पहचान नहीं पा रहे हैं। जमात के नाम पर पूरे देश में कोरोना वायरस प्रभावित कर रहा है थाना इंदिरापुरम चौकी कनावनी के अन्तर्गत ग्राम कनावनी के पुस्ता रोड के नीचे साप्ताहिक बाज़ार लगाया जा रहा है। प्रशासन की सख्तो के बाबजूद इतनी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है यहाँ पर बजार लगाया जा था है। लोगो की काफी भीड़ भी दिखायी दे रही है कहीं यह बाजार पूरे देश के लिए घातक ना बन जाए सोशल डिस्टेंस केवल एक ही बचाव है फिर भी लोग समझने को क्यों तैयार नहीं है ? यह विचारणीय प्रश्न है अब देखना ये होगा कि प्रशासन की आँख और ये लापरवाही पे कब तक काबू पाते
0 टिप्पणियाँ