-->

कल्याण परिषद ने खिलाया जरूरतमदों को भोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स...


धीरेन्द्र अवाना संवादाता नोएडा : नोएडा की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं में शामिल राजस्थान कल्याण परिषद ने भी कोरोना में जिन मजदूरों एवं गरीब लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है उन लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए हर दिन 500 भोजन के पैकेट जिनमें 6 पूड़ी, सब्जी एवं इतने ही पैकेट वेज चावल के पैक करके नोयडा ऑथोरिटी के माध्यम से बंटवाये जाते हैं। पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि नोयडा ऑथोरिटी के एसडीओ एन के सिंह से बात कर यह व्यवस्था की गयी है। अध्यक्ष अरविंद वैद ने बताया कि सुबह 11.30 तक भोजन के पैकेट तैयार कर नोएडा ऑथोरिटी के एसडीओ एन के सिंह को फोन कर दिया जाता है तथा वहाँ से गाड़ी आने पर उनको खाने के पैकेट दे दिए जाते हैं। यही क्रम साम को चलता है। आज की व्यवस्थाओं को देखने के लिए उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष अरविंद वैद, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, ओपी बंसल एवं अरुण वैद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ