-->

कासगंज  के ग्राम घिनौना में जरूरतमंदों की मदद को समाजसेवी बढ़ा रहे हाथ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



निखिल यादव 


देवेंद्र यादव समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य ने जरूरतमंदों को वितरित की खाध सामिग्री।


कासगंज : कासगंज  के ग्राम  घिनौना में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया है। समाज सेवी अपने स्तर से मदद की पेशकश कर रहे है। जरूरतमंदों एवं असहाय की मदद के लिए गांव में जा जा कर  प्रशासन की पहल पर समाज सेवी देवेंद्र यादव समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 20 के सानिध्य में आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले के पैकेट वितरण किए गए। खाध सामिग्री पाने के बाद खिल उठे गरीबो के चहरे। जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री एवं राशन काे सुरक्षा उपायों के साथ कड़ी निगरानी में बांटा गया। जीतू यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराने की जरूरत नही है। बचाव ही इसका इलाज है। सुरक्षा उपायों के तौर पर एक मीटर की दूरी, मास्क का प्रयोग एवं साबुन से हाथ धोने और सेनिटाइजर के नियमित उपयोग के संदेश के साथ जगरूक किया गया। लालू यादव ने  सभी लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने और घर में रहने की अपील भी की। बिजेंदर यादव ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को उनके घर पर जाकर खाध सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान देवेंद्र यादव, लालू यादव, महेश्वरी, राकेश यादव, टिल्लू, अली खान, जीतू यादव आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ