फ्यूचर लाइन टाईम्स
निखिल यादव
कासगंज : देश मे लॉक डाउन के चलते लोगों को घर मैं मजबूर रहना पड रहा है।उसी के चलते गरीब मजदूर परिवार को पेट भरने के लिये रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं।इसी को लेकर सहावर थान क्षेत्र के समाज सेवी संजय यादव जिला सचिव समाजवादी पार्टी ने इन लोगों की सहायता के लिए प्रतिदिन दैनिक उपयोग मैं आने वाला राशन वितरण किया।जिससे आटि दाल चावल तेल मसाले आदि सामग्री परतापुर इत्यादि गाव मैं सैकड़ो परिवार को वितरण की।वितरण के दौरान सोशल डिस्टैन्स का भी ध्यान रखा गया।की वितरण के दौरान भीड न हो जाऐ।तथा सभी लोगो के हाथो को सेनेटाईजर कर वाया गया।वही समाज सेवी संजय यादव से बातचीत मैं बताया कि इस वक्त देश मैं महामारी फैली हुई हैं।हम लोगो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लाकडाऊन अपील को देखते हुए सोशल डिस्टैन्स का ध्यान रखना चाहिए।यदि यह बीमारी हमारे क्षेत्र मे आ गई तो घातक परिणाम हो सकते हैं।इसलिए बाहर जनपदो से आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना पुलिस अधीकारी को देनी चाहिए।जिससे समय रहते हम उस व्यक्ति का स्वास्थ्य विभाग द्वारा चैकअप करा कर बीमारी से जिला प्रदेश देश को बचाया जा सके।जब हम स्वस्थ रहेगे तो देश स्वास्थ रहेगा।
0 टिप्पणियाँ