फ्यूचर लाइन टाईम्स
कासगंज : टीम द्वारा कोविड 19 वाइरस जनित वैश्विक महामारी से जंग के सिपाही के रूप में हौसला अफजाई हेतु नगर अमांपुर वासियों ने जांच के लिए निकली मेडिकल टीम पर पुष्प वार्षिक नगरवासियों द्वारा कौतूहल बिखेरती नज़र आई।
मेडिकल टीम के मुखिया के रूप में डॉ. आशीष कुमार अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय यादव एवं डॉ. अजय कुमार अपनी कार से पहुँचे जिन्होंने लोगों की भौतिक जाँच के रूप में थर्मल स्क्रीनिंग गन से ताप की जाँच घर भृमण के साथ की। मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मालती गुप्ता मौजूद रहीं जिनकी जानकारी पर इंद्रा नगर के बुजुर्ग, बाहर से आये व्यक्तियों,महिलाओं, बच्चों आदि की प्रथम जाँच की।
मीडिया के सवाल पर अधीक्षक ने साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान,सोसल डिस्टेस्टिंग आदि को उक्त बीमारी का प्रथम उपचार बताया।
कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसमें पूरे विश्व में लोग मर रहे हैं, अतः अब तक लाइलाज बीमारी का सावधानी की इलाज़ है। पुलिस गश्त हमारे औऱ आपके वचाव के लिए सरकार ने मुस्तेद की है,साथ ही विशेषज्ञों की राय के अनुसार जारी शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें जिससे सम्पूर्ण विश्व इस महामारी से जल्द मुक्त हो। ये बीमारी इंसान से इंसान में फ़ैलती है।
मौके पर उपस्थित अन्य सामाजिक लोगों ने अपने वक्तव्य के माध्यम से जनता को संदेश दिया कि हमारी सुरक्षा पुलिस औऱ दूसरे भगवान के रूप में मेडिकल टीम,सफ़ाई कर्मचारी एवं पत्रकार लोगों के साथ केंद्र औऱ राज्य सरकार कार्य कर रही हैं।
0 टिप्पणियाँ