-->

कालाबाजारी से मुक्ति पाने के लिए सभी लोगों को एक होकर आवाज उठानी होगी

फ्यूचर लाइन टाईम्स



मनोज तोमर 


दादरी : ठाकुर सतपाल बजरंगी अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर शोशल डिस्टेंसिंग बनवाने हेतु ओर कालाबाजारी रोकने हेतू जमीनी स्तर पर आए । सभी से  निवेदन भी किया और सभी से अपील भी की  सब  सहयोग करे और ओवररेट माल मिलने पर उस दुकानदार का विरोध करे और उसकी शिकायत करे । पुलिश प्रशाशन लगातार मेहनत कर रहा है ,सरकार के नियमो का पालन करवाने में । जबकि दादरी की बड़ी मंडी में थोक में जो रेट बिकी थी सब्जी तो रेलवे रोड वाले ये दुकानदार 50 रुपये से 30 रुपये प्रतिकिलो  ऊपर रखकर बेच रहे थे । जिस समय देश महामारी की घड़ी से गुजर रहा है यह दुकानदार मानवता को शर्मसार कर रहे हैं आज इनको पूरी तरह से पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इनको समझाया गया पूरे बाजार के रेट ठीक किए गए
 रेलवे रोड स्थित सब्जी मंडी में सभी दुकानों पर रेट ठीक करवाए गए जिसके बाद जनमानस को फायदा हुआ कालाबाजारी से मुक्ति पाने के लिए सभी लोगों को एक होकर आवाज उठाये। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव ठाकुर सतपाल बजरंगी ने सभी जनमानस से यह भी अपील की है की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें और सरकार को सूचना दें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सरकार द्वारा दिए हुए नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें यह विपदा की घड़ी है सभी हिंदुस्तानियों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री  द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ