फ्यूचर लाइन टाईम्स(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर नये सीएमओ की तैनाती हुयी है।आपको बता दे कि एक अप्रैल को डॉ. अनुराग भार्गव के स्थान पर डॉ. एपी चतुर्वेदी को जिले का नया सीएमओ बनाया गया था, लेकिन शासन ने एक बार इसमें फेरबदल कर जिले के स्वास्थ्य महकमे की बागडोर डॉ. दीपक ओहरी को सौंप दी है।डॉ. दीपक ओहरी इससे पहले आगरा में एसीएमओ पद पर थे।जिसकी जानकारी प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी।सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि डॉ. एपी चतुर्वेदी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।वह पिछले कुछ दिनों से कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं।कहा तो ये भी जा रहा है कि सीएमओ को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है, लेकिन अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते जिले की स्थिति काफी गंभीर है।ऐसे में जिम्मेदार अफसर के अभाव को देखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है।आपको बता दे कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को दंपती समेत तीन नए मामले सामने आए।इन तीनों नए मरीजों में संक्रमण का कारण अभी अज्ञात है।इससे मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।जिले में अब कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 95 पर पहुंच गया है।जिसके चलते प्रशासन ने सेक्टर-15ए व एच्छर गांव को सील कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ