-->

जनसेवा में कहीं हम सोशल डिस्टेंसिंग को मजाक तो नहीं बना रहे।

फ्यूचर लाइन टाईम्स



अजीत रावत 


गाजियाबाद : गाजियाबाद के विजयनगर ऐसी गम्भीर परिस्तिथियों में भी कुछ लोगो को मीडिया में चमकने ओर गरीबो की गरीबी का मजाक बनाने की आदत पड़ गई है।आज कुछ तथाकथित समाजसेवियों द्वारा मीडिया में चमकने की नीयत से लॉक डाउन का उलंघन करते हुए लोगो की जान को जोखिम में डाला गया।अम्बेडकर नगर में आज दोपहर को कुछ लोगो द्वारा कच्चा राशन बाटा गया जबकि ये कार्य लॉक डाउन का उलंघन व सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज करते हुए किया गया जोकि लोगो को बड़ी परेशानी में डाल सकता है। वर्तमान में बड़ी बहन  स्थिति बनी हुई है  प्रत्येक रोज  लगभग एक हजार के करीब  संक्रमित व्यक्ति निकल रहे हैं  जो भविष्य के  खतरे की घंटी है  अतः हमें सजग होना होगा सोशल डिस्टेंसिंग  लॉक डाउन मुंह पर  मास्क लगाते हुए  सावधानी बरतनी होगी  यहमामला सोशल मीडिया में चलने के बाद विजयनगर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तथाकथित  समाजसेवियों को हिदायत देते हुए आगे से ऐसा न करने की नसीहत दी है और कार्रवाई करने की बात कही है।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ