फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएड़ा : अपराध पर निंरतर अंकुश लगाने का प्रयत्न करने वाली पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सुरजपुर पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लघंन व जमातियों को शरण देने के आरोप में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो रहा है। इसका उल्लघंन करने वाले के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है। इसी क्रम में दिनांक मार्च 09.2020 को थाना सूरजपुर पर उ0नि0 सलीम अहमद द्वारा मु0अ0सं0 278/2020 धारा 188 भादवि बनाम 13 अभि0गण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अभि0गण ने गाँव बेगमपुर में 10 जमातियों को शरण दी तथा सार्वजनिक स्थानों पर लेकर गये।कोविड-19 जिसकी रोकथाम में सरकार द्वारा लगायी गयी धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया।
अभियुक्तों की पहचान इमाम मोहम्मद पुत्र हाजी तेरेयब निवासी ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर,राज मौहम्मद पुत्र फतेह मौ0 निवासी निवासी ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर,नाजिम पुत्र लियाकत निवासी निवासी ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर,
सरफराज पुत्र खलील शेख निवासी ढोकी थाना धोकी उस्मानीबाद महाराष्ट्र,सलीम वामोली पुत्र मौहम्मद निवासी मिली कालोनी थाना आनन्द नगर,उस्मानाबाद महाराष्ट्र,
रशीद मकबूल पुत्र मकबूल निवासी बलसूर थाना उमरगा उस्मानाबाद महाराष्ट्र,गफूर पुत्र हबीब खान निवासी लाखा थाना केज बीड महाराष्ट्र,शेख कय्यूम पुत्र बशीर निवासी कलम थाना फलम उस्मानाबाद महाराष्ट्र, फरद्दीन पत्नी सरफराज निवासी ग्राम ढोकी थाना ढोकी उस्मानाबाद महाराष्ट्र, नूरजहाँ पत्नी सलीम निवासी मिली कालोनी थाना आनन्द नगर उस्मानाबाद महाराष्ट्र, शरीफा बी पत्नी रसीद मकबूल निवासी बलसूर थाना उमरगा उस्मानाबाद महाराष्ट्र, अहमदाबी पत्नी गफूर खाँ नि0 लाखा थाना केज बीड महाराष्ट्र और रुकिया बी पत्नी शेख कय्यूम नि0 कलम थाना कलम कलाम उस्मानाबाद महाराष्ट्र के रुप में हुई।
0 टिप्पणियाँ