ज्ञान राज शिक्षा एवं सेवा समिति ने सफाईकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर वितरण किए मास्क और जसेनिटाइजर।
फ्यूचर लाइन टाईम्स
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किया जगरूक। अमांपुर । विकास खंड अमांपुर के सरसई वन स्थित ज्ञान राज शिक्षा एवं सेवा समिति व जी आर एस पब्लिक स्कूल प्रबंधक अतुल सोलंकी के द्वारा सफाईकर्मियों, स्वास्थ्य सेवकों, ग्रामीणों एवं विधार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं बचाव के लिए जागरूक कर कोरोना किट वितरित की जिसमें मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, चाबी गुच्छा, आदि कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने वाली वस्तुएं शमिल थी। अतुल सोलंकी ने लोगों से अपील की सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। तभी हम खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है। कोरोना वायरस से लड़ने की जरूरत है ना कि उससे डरने की। घर से बाहर निकलते समय मुहं पर मास्क जरूर लगाए और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखे। किसी भी वस्तु को छूने के बाद साबुन से हाथ धोने की बात कही। इस दौरान श्रीमती विमला देवी, पूर्ति सोलंकी, अतुल सोलंकी, आलोक सोलंकी, अजय कुमार, मुनेन्द्र चौहान, मनोज कुमार, विपिन सोलंकी, शिवराम कश्यप, गवेन्द्र सिंह सोलंकी, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ