-->

ग्राम विकास अधिकारी की निगरानी में बांटा गया राशन और मास्क

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


प्रतापगढ़  : गौरा : प्रतापगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नरायनपुर खुर्द एवं ग्राम पंचायत रामनगर में दिनांक अप्रैल 04,2020 को ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय एवं ग्राम प्रधान नरायनपुर खुर्द यादवेंद्र यादव, कोटेदार मेवालाल सरोज रहे। जिसमे ग्रा0प0 की निवासी सुशीला देवी, भगवंती, लालती, हरिश्चन्द्र,रमाकांत मिश्र, रमेश कुमार,तेज बहादुर सिंह, राधाकृष्ण शुक्ल,राधेश्याम यादव आदि सभी लोगों को निःशुल्क राशन दिया गया। ग्राम पंचायत रामनगर में भी ग्रा0वि0अ0 श्री पाण्डेय एवं प्रधान नागा यादव की देख -रेख में कोटेदार नागेंद्र तिवारी द्वारा निःशुल्क राशन वितरित किया गया।इस समय सम्पूर्ण देश कोविड-19 कोरोना वायरस से ग्रसित है जिसके क्रम में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार इस समय पूरा देश कोविड-19 कोरोना वायरस से ग्रसित प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारियों को अपनी देख-रेख में निःशुल्क राशन वितरित कराने की  जिम्मेदारी सम्बन्धित ग्रा0वि0अ0 को सौंपी गई है। शासन एवं विभागीय उच्चाधिकारी के आदेशानुसार आवंटित ग्राम पंचायतों में मनरेगा जॉब कार्ड धारकों एवं अन्त्योदय कॉर्ड धारकों को ग्रा0वि0अ0 पाण्डेय अपनी निगरानी में निःशुल्क राशन वितरित कराते हुए कोटेदार को हिदायत दिए कि किसी भी दशा में जॉब कार्ड धारकों से राशन का पैसा नहीं लिया जाय। इस दौरान ग्रा0वि0अ0 पाण्डेय गाँव के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित कर मास्क लगाने के लाभ बताकर कोविड-19 से बचने का तरीका भी बताये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ