-->

घरों से निकलने में लोग कर रहे परहेज।

फ्यूचर लाइन टाईम्स


 


निखिल यादव 


कासगंज  :  अमांपुर में लॉकडाउन को लेकर पुलिस सतर्क। घरों से निकलने में लोग कर रहे परहेज। 19 वें दिन पुलिस की सख्ती के चलते लोगों ने खुद को किया लाॅक, सड़कों पर छाया सन्नाटा।


अमांपुर कस्बे में लॉकडाउन के 19 वें दिन पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। रविवार को पुलिस की कड़ाई का नतीजा था कि मोहल्लों व बाजारों में सड़के सुनसान दिखी। लाॅकडाउन को लेकर कस्बे में सख्ती बढ़ गई है। बैरियर पर बाइक सवारों को रोककर पूछताछ की जा रही है। बगैर काम घूमने वालों को सख्त हिदायत के साथ वापस भेजा जा रहा है। बेवजह घूमने वालों से सख्ती से पेश आई। एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटकर हजारों रूपये का शमन शुल्क वसूल किया। कस्बे में पुलिस की सख्ती का असर दिख रहा है। लोग घरों से कम निकल रहे है। अमांपुर में लोग रविवार को भी घरों से निकलने में परहेज करते दिखे। जिन्हे आवश्यक कार्य है। वही आज सड़क पर निकले। और उन से भी सख्ती से पूछताछ की गई। वही पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर लोगों को रोककर पूछताछ कर रही है। पुलिस मोहल्लों में जाकर जाकर लोगों को घरों के अन्दर भेजती है। सुबह-शाम गलियों में बैठने वाले लोग पुलिस को देखकर घरों में घुसना शुरू कर देते है। हालांकि सुबह बाजारों में सब्जी, खाध सम्राज्ञी खरीदने को लेकर कुछ देर के लिए लोगों में आपाधापी का माहौल रहा। बाद में पुलिस में पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई। बारहद्रारी, सराफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, सिढपुरा रोड, तिराहे विभिन्-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है जो रास्ते से गुजर रहे लोगों से पूछताछ कर आने-जाने दे रहे थे। लॉकडाउन को लेकर नगर में व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने का सलाह दे रही है। इस दौरान एसआई श्यामवीर यादव, कस्बा ईचार्ज ओमबाबू, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई धीरेन्द्र सिंह तोमर, एसआई श्याम सिंह, राहुल यादव, सोबरन सिंह, कपिल सिंह, रामानंद, संगीता कुमारी, मोहित यादव, राजवीर सिंह, सूबेदार सिंह, राकेश कुमार, मय पुलिस बल के सड़कों पर निकल लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू कराने को लेकर लोगों को आवश्यक निर्देश देते दिखे। साथ ही बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के साथ सख्ती से निपटने को कहा। लाॅकडाउन के मद्​देनजर दवा की दुकाने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे वही शाम 4 बजे से 6 बजे तक खुली रही। शेष सभी दुकानें बंद रहीं तथा सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जिलाधिकारी सीपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश के बाद अब पुलिस लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही है। इस दौरान एसआई विक्रम सिंह, एसआई त्रिवेन्दर सिंह, एसआई आबिद कुरैशी, राजेश यादव, उदयवीर सिंह जादौन, विनोद शंकर, मोहनलाल शर्मा, छविराम यादव, बच्चू सिंह, रविकांत वशिष्ट, सुनील यादव, राजीव कुमार, रोहित कुमार, वेदप्रकाश सिंह, सजीव कुमार, शीलेन्द सिंह, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी, आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ