फ्यूचर लाइन टाईम्स
शैलेन्द्र कुमार सिंह एडीएम सिटी गाजियाबाद ने कहा कि गाजियाबाद में 13 जगह को चिन्हित कर सील किया गया है ।
गाजियाबाद : यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद यूपी सरकार सख्त हुई है और यूपी सरकार ने कोरोना के खतरे से निपटने के लिए कई कठोर कदम उठाये है । कोरोना से ज्यादा प्रभावित 15 जिलों में हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन इलाके को रात 12 बजे से पूरी तरह से सील करने की कार्यवाही की गयी है। गाजियाबाद में ऐसे 13 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए है जहां कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं इन सभी 13 इलाको को पूरी तरह सील कर दिया गया है। गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस द्वारा सील किये गये इन 13 इलाको में कोई भी व्यक्ति न आ सकता है और न ही बाहर जा नही नही सकता । हालांकि इन इलाके में स्वास्थ्य कर्मियों , पुलिस ,एवम सफाईकर्मियों को जाने की इजाजत है । गाजियाबाद प्रशासन द्वारा इन सील किये गए इलाको में घरेलू आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए भी होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की जा रही है। जिससे इन सील किये गए इलाको में रह रहे लोगो की रोजमर्रा की जरूरतों की सप्लाई हो सके और उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े । इतना ही नही चिन्हित इलाके के साथ साथ आसपास के इलाकों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा सेनेटाइज का काम शुरू कर दिया गया है।
गाजियाबाद के 8 अलग अलग थाना क्षेत्रों में चिन्हित किये गये 13 हॉट स्पॉट इलाकों में नंदग्राम निकट मज्जिद , केडीपी ग्रांड सबाना राजनगर एक्सटेंशन, सेवियर पार्क सोसायटी मोहन नगर, B 77 और G 5 शालीमार गार्डन एक्टेंशन 2 , पासोंडा मज्जिद के निकट वाला इलाका , ऑक्सी होम भोपुरा , वसुन्धरा सेक्टर 2 b , प्लाट नम्बर 9 सेक्टर 6 वैशाली , गिरनार सोसायटी कौशाम्बी , मसूरी , नईपुरा लोनी, खाटू श्याम कालोनी दुहाई, कोविद 1 सीएचसी मुरादनगर , इलाके शामिल हैं जिन्हें पूरी तरह सील किया गया है । गाजियाबाद में पूरी तरह सील किये ऑक्सी होम सोसायटी भोपुरा , सेवियर सोसायटी मोहन नगर , और शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 इलाको की तस्वीरे हम आपको दिखा रहे हैं। यहां सीलिंग के साथ लोगो को घरों के अंदर ही रहने के लिए पुलिस द्वारा कहा जा रहा है। वही सेनिटाइजेश भी इन इलाकों में शुरू हो चुका है । चिन्हित किये गए इन 13 इलाको में सेक्टर स्कीम लागू की गई है और स्थानीय पुलिस और पुलिस अधिकारियों के साथ साथ 13 मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है। जिससे यहां व्यवस्थाओं को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त और सुचारू रखा जा सके । नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन इलाकों में सेनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है । साथ ही लोगो की आवाजाही पूरी तरह इन चिन्हित जगहों पर बेरिकेड्स कर बन्द कर दी गई है। घरेलू आवश्यक सामान और वस्तुओं की डोर टू डोर सप्लाई शुरू करने का काम यहां किया जाएगा जिससे लोगो को लॉक डाउन में परेशानी न हो । वही गाजियाबाद के प्रशासन अधिकारियों ने चेनल के माध्यम से अपील की है लॉक डाउन का पालन करे और पैनिक न करे । क्योंकि सबसे ज्यादा असुरक्षित वो लोग है जो लोगो की रक्षा के लिए जरूरी सेवाओ की वजह से बाहर है । लोगो को उनका सहयोग करना चाहिए ।
0 टिप्पणियाँ