-->

गौतमबुद्ध नगर के सीपी आलोक सिंह ने अपने परिवार के साथ जलाये दीप व मोमबत्ती

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


नोएडा  :  जनपद गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए अपने परिवार के साथ जलाए दिये, देश के प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम में हुए शामिल।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में लोगों ने आज रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद कर घर-घर दीप जलाए। इसी क्रम में गौतम बुद्ध नगर के सीपी आलोक सिंह ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में शामिल होते हुए अपने परिवार के साथ दीये जलाए। 
बताते है कि पीएम मोदी ने अपील की थी कि हर देशवासी पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रह कर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। 
इस दौरान लोग अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे। प्रधानमंत्री ने देश वासियों के लिए अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की थी।


इस दौरान गौतम बुद्ध नगर के सीपी आलोक सिंह ने कहा कि आज दिया जलाने से इस मुश्किल घड़ी में कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं का मनोबल बढ़ेगा। देशवासियों की स्वास्थ्य की कामना करते हुए हमने दिया जलाए। 
हर देशवासी द्वारा जलाया जाने वाला दिये ने लोगों का मनोबल बढ़ाया, यह संदेश आपसी एकता और भाईचारे का होगा और कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को यह प्रयास प्रोत्साहित करेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ