फ्यूचर लाइन टाईम्स..मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गौतमबुद्धनगर. . .विद्युत उत्पादन के साथ ज़िला गौतम बुद्ध नगर के कोरोना वायरस कोविड-19महामारी से प्रभावित ज़रूरत मंदों की मदद करने के लिए एनटीपीसी दादरी ने भी अपने कदम बढ़ाए हैं।एनटीपीसी दादरी ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व सीएसआर को बखूबी समझते हुए खाद्य सामग्री के 2000 पैकेट जरूरत मंदों के वितरण हेतु दिए हैं।मुख्य महाप्रबंधक दादरी अपूर्ब कुमार दास ने खाद्य सामग्री के पैकेट सुरेन्द्र नागर, माननीय, सांसद राज्य सभा के प्रतिनिधि सोनू कुमार को 14 अप्रैल,2020 को जनपद गौतम बुद्ध नगर के कोविड -19 प्रभावित ज़रूरत मंदों को सौंपे। इस खाद्य सामग्री के एक पैकेट में 2किलो आटा,2 किलो चावल,500ग्राम दाल तथा एक पैकेट नमक दिया गया है।इस अवसर पर महाप्रबंधक गैस पी के उपाध्याय,महाप्रबंधक कोल् देबाशीष दास, महाप्रबंधक प्रचालन सीएस श्रीनिवास, महाप्रबंधक मेन्टी. जयंत भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल तथा यूनियन / एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित सभी लोग मास्क लगाकर उपस्थित रहे और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया गया।यह कार्यक्रम आर के सिंह,माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार विद्युत,नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ