फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : नोएडा पुलिस को उस समय एक नई सफलता मिली जब थाना सैक्टर-39 पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक शातिर गांजा तस्कर व दो लूटरे को गिरफ्तार किया।जो नोएडा में लूट व गांजा तस्करी की घटनाओं को अंजाम देते थे।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर निरंतर अपराधियों के खिलाफ कारवाई हो रही हेै।इसी क्रम में पहला मामला एक गांजा तस्कर का है।थाना सैक्टर-39 प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने दिनाँक-12-04-2020 को सैक्टर-45 नोएडा आम्रपाली सफायर से एक गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त की पहचान करन उर्फ रोबोर्ट पुत्र गणेश निवासी खजूर कालोनी सदरपुर सैक्टर 45 नोएडा के रुप में हुयी।जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ।अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके द्वारा थाना में लूट के जघन्य अपराध भी कारित किये गये है।वही दूसरा मामला दो शातिर लूटरे का है।थाना पुलिस ने दिनाँक-12-04-2020 को सैक्टर 107 जाने वाले रास्ते पर ट्रासफार्मर के पास से दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये गये।अभियुक्तों की पहचान लक्की गुप्ता पुत्र अनुराग गुप्ता निवासी भट्टा कालोनी सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा और प्रशान्त विमल पुत्र स्व0 पवन विमल निवासी भट्टा कालोनी सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा के रुप में हुयी।जिनके कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन,900 रूपये नगद व एक चाकू अवैध बरामद हुये।अभियुक्तगण ने गहन पूछताछ पर बताया कि हम दोनो का एक गैंग है।हम लोग असलाह से लैस होकर सुनसान स्थान से आने जाने वाले लोगो से लूट की घटना करते है।हमारे द्वारा दिनांक अप्रैल 11-2020 को ग्राम सलारपुर से एक मोबाइल फोन जीओ व 1000 रू0 की लूट की थी।जिसके सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 39 नोएडा पर मु0अ0स0 233/20 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे है।
0 टिप्पणियाँ