फ्यूचर लाइन टाईम्स
कुलदीप चौहान
नौएडा : डॉक्टर अक्षय वीर चौहान से फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा के संवाददाता कुलदीप चौहान सा एक खास बातचीत -डॉक्टर अक्षय वीर चौहान आयुर्वेद के चिकित्सक है और उनके पिताजी भी आयुर्वेद के चिकित्सक हैं बचपन से ही उन्होंने अपने पिताजी से प्रेरणा ली और फिर वह आयुर्वेद के चिकित्सक बन गए लोगों की सेवा करना,समाज की सेवा, करना सरकार के साथ खड़े रहना, देश के साथ खड़े रहना,सभी का सम्मान करना, यह उनके स्वभाव में है| कोरोनावायरस विश्व महामारी में वह अपने साथियों के साथ अपने ममूरा गांव वालों के साथ निरंतर लोगों की सहायता कर रहे हैं। भूखों को खाना खिला रहे हैं। जिनके घर में राशन नहीं है उनके घर में राशन पहुंचा रहे हैं। और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, सैनिटाइजिंग करा रहे हैं,कहीं भी कोई गंदगी ना हो उस पर उनका ध्यान बना हुआ है।कहीं पर भी भीड़ ना हो इस पर भी उनकी नजर बनी हुई है।साथ ही साथ वो यह भी देख रहे हैं कि ममूरा गांव में कोई कोरना पेशेंट ना हो। वह लोगों को समझाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ऐसा लोगों को समझाते हैं। वह अपने गांव वालों पर बहुत गर्व करते हैं, उनका कहना है मेरे गांव वाले विश्व की इस महामारी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, वह अपने ममूरा गांव वासियों पर पूरा भरोसा करते हैं कि आगे भी जब भी देश को उनकी जरूरत होगी, समाज को उनकी जरूरत होगी,उनके गांव को उनकी जरूरत होगी, वह हमेशा इसी प्रकार से निरंतर बिना स्वार्थ के इसी प्रकार अपनी सेवा देते रहेंगे। कार्य करते रहेंगे,उन्होंने कहा हम असीमित लोगों तक सहायता पहुंचा चुके हैं। उनका लक्ष्य है कि जितना हो सके हम लोगों तक सहायता पहुंचाएं, साथ ही साथ उन्होंने फ्यूचर लाइन टाइम्स को भी धन्यवाद किया कि फ्यूचर लाइन टाइम्स ने उनके द्वारा किए गए इस कार्य को लोगों तक दिखाने का जो कार्य किया है वह बहुत सराहनीय है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने सभी जाने वालों से लोगों से अपने प्यारे सभी भाइयों से कहेंगे कि फ्यूचर लाइन टाइम को सब्सक्राइब करें,फ्यूचर लाईन टाइम्स के साथ जुड़े और उन्होंने फ्यूचर लाइन टाइम्स का बहुत-बहुत धन्यवाद किया
0 टिप्पणियाँ