-->

दिल्ली से भरी डीटीसी बसों के यात्रियों को यूपी बॉर्डर पर रोका गया

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



अजीत रावत 


गाजियाबाद  :  गाजियाबाद दिल्ली यूपी बॉर्डर, यूपी गेट पर तैनात गाजियाबाद पुलिस के दरोगा कर्मवीर सिंह की ईमानदारी और सतर्कता के चलते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन कराने की कोशिश को  नाकाम किया।


डीटीसी की दो बसों में यात्रियों को भरकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए दिल्ली पुलिस गाजियाबाद की तरफ  ला रही थी।
मगर गाजियाबाद के दरोगा कर्मवीर सिंह ने गाजियाबाद में एंट्री नहीं करने दी ।
दिल्ली पुलिस के जवानों ने जबरदस्ती करने की कोशिश की और दरोगा से काफी देर बहस भी की। सवाल ये की दिल्ली पुलिस इन्हें कहां छोड़ना चाहती थी  शक के दायरे में दिल्ली पुलिस पुलिस । मोदी के लॉक डॉन को पलीता लगाने की कोशिश गाजियाबाद पुलिस ने कि नाकाम ।
दरोगा ने अपने  अधिकारियों को जानकारी दी मौके पर जाकर अधिकारियों ने बसों को वापस किया । मौके पर आईजी मेरठ जॉन, एसएसपी गाजियाबाद, एसपी सिटी, एडीएम सिटी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद। दिल्ली पुलिस की मंशा पर शक , क्या मोदी के लोग डाउन को पलीता लगाने की मंशा में थी दिल्ली पुलिस ।
डीटीसी की दो बसों में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए इतने लोग क्यों भरे हुए थे।
और कहां जा रहे थे ??


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ