-->

दिल्ली राजधानी का हाल नशे में धुत पुलिसकर्मी व उसकी कार में दो पेटी शराब बरामद

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



रिपोर्ट रामा नन्द तिवारी


दिल्ली  : राजधानी दिल्ली की पुलिस की बात करें तो इस लॉक डाउन में लोगों की सेवा कर रही हैं। लेकिन इस खाकी का एक और चेहरा भी है जो आप देख सकते हैं । इस कदर नशे में ये हेड कॉस्टेबल सचिन जो यह किसी  सरकारी अधिकारी के पास कायर्रत है । देखिए किस कदर नशे में है। ये पुलिस कर्मी और वीडियो बनाने वाले शख्स को गाली गलौज कर रहा है ।साथ इसके पास खड़ी एक कार में आग लगाने की बात भी कर रहा है ।नशे में चूर यह पुलिसकर्मी यह भी भूल गया कि जो उसके तन पर जो वर्दी है वो लोगो की रक्षा हेतु है । उस वर्दी की गरिमा को न रखते हुए। बदसलूकी पर बदसलूकी किए जा रहा है। मामला क्या है हम आपको बता देते है।  अलीपुर थाना इलाके के अकबरपुर माजरा में एक तरफ से सब्जी से भरा हुआ चैंपियन जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ से यह  हेड कॉस्टिबल सफेद स्विफ्ट डिजायर में सवार होकर अकबरपुर माजरा गांव की तरफ आ रहा था । दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी।  चैंपियन में बैठे हुए अमित नाम के शख्स की मानें तो यह सचिन नाम का हेड कॉंटेबल स्विफ्ट डिजायर चला कर ला रहा था और नशे में धुत था । साथ ही शिफ्ट डिजायर की डिग्गी में शराब की 2 पेटियां भी रखी हुई थी। जैसे ही आमने-सामने की टक्कर हुई तो इस पुलिसकर्मी ने चैंपियन चालक को गाली गलौज करना शुरू कर दिया यहां  तक कि उसको मारने की धमकी देने लगा।  मामला बढ़ता देख अमित नाम के चश्मदीद ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।  वीडियो बनाते देख इस पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाने वाले को ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया।  हालांकि अलीपुर थाना पुलिस को इस बात की सूचना मिली वह मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जप्त कर एक्सीडेंट का मुकदमा देते हुए स्विफ्ट डिजायर को तो सीज दिया गया और जो चैम्पियन था बह सब्जी से  लोड था तो उसे छोड़ दिया गया। लेकिन सवाल यह खड़ा नहीं होता कि एक्सीडेंट के मामले पर FIR हो चुकी है । सवाल यह खड़ा होता है। कि नशे में धुत पुलिसकर्मी इस कदर बिना किसी संकोच के वीडियो बनाने वाले साथ गाली-गलौज कर रहा है। और कर रहा और उसके तन पर दिल्ली की वर्दी भी है। वर्दी की गरिमा को भी ताक पर रखते हुए इस तरह की गंदी हरकतें कर रहा है। उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । पुलिस कर्मी की गाड़ी में दो पेटियां शराब की रखी थी जिसकी वीडियो भी है । चश्मदीद का  कहना है कि पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होनी थी लेकिन इसको छोड़ दिया गया।  साथ ही पुलिस ने यह मामला दर्ज किया कि कार को कोई और चला रहा था।  कार चालक अभी फरार है ।और यह पुलिसकर्मी एक्सीडेंट हुआ था तब इनके पास आकर इनको समझाने की कोशिश कर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है किस कदर नशे की हालत में लोग समझ रहे है। यदि कोई आम आदमी होता तो हो सकता है इसके ऊपर कोई सख्त कार्यवाही जरूर होती।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ