-->

डीलर की दबंगई व मनमानी के चलते गांव में नहीं बट रहा पूरा राशन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 



मुजाहिर हुसैन
मुरादाबाद : मूंण्ढापांडे क्षेत्र के गांव गोविंदपुर कला में राशन डीलर की दबंगई व मनमानी केचलते गांव में नहीं बट रहा पूरा राशन जब लोग अपने यूनिट के हिसाब से राशन मांगते हैं तो वह यह कह देता है कि आपका राशन कार्ड कट गया है। जब ग्रामीण लोग अपने राशन कार्ड में उपस्थित यूनिट के हिसाब से मांगते है तो वह कड़क आवाज में कहता है कि आपके यूनिट कट गये है।ग्रामीण लोग जब राशन डीलर जसवीर सिंह की शिकायत करने को कहते है तो वह दबंगई के साथ राशन डीलर जयवीर सिंह कहता है कि आपसे जो हो वो कर लियो। गांव के है राजू ने राशन डीलर की यह बात सुनी तो राजू ने 112 पर कॉल किया। सूचना पाकर 112 पुलिस की गाड़ी  मौके पर पहुंची गई। समस्या का समाधान करने के लिए आई 112 पुलिस ने ग्रामीणों कि एक ना सुनी। उन्हीं में से एक शिकायतकर्ता को पकड़ कर थाने ले गई। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ही एक शिकायतकर्ता राजू को उठाकर ले गई । जिससे ग्रामीण लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर पुलिस के हाय हाय के नारे लगाये। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र कि पुलिस की मिलीभगत से ग्रामीणों के हिस्से का राशन छीना जा रहा है। गांव में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो छप्पर डालकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं जिन पर ना तो कोई राशन कार्ड है और ना कोई कलोनी है। ग्रामीणों का कहना है हम करें तो क्या करे। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी सरकार और प्रशासन किस काम का जो मजदूर बेसहारा लोगों को इंसाफ ना दिला सके । हमारा तो इस प्रशासन के ऊपर से भरोसा उठ गया। क्या फायदा ऐसे कानून का जो गरीबों की ना सुने? देखने वाली बात है यह है कि अब प्रशासन जागता है या नहीं । इसी तरह राशन डीलर अपनी मनमानी करते रहेंगे और गरीब मजदूरों का राशन  हड़पते रहेंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ