फ्यूचर लाइन टाईम्स
निखिल यादव संवाददाता कासगंज
डीएम व एसपी ने पूरे कासगंज नगर एवं सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण कर चैक कीं व्यवस्थायें।
कासगंज :- कोरोना वायरस के संक्रम बचाव और रोकथाम हेतु जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने आज पूरे कासगंज नगर एवं अन्य जनपदों से लगी जिले की सीमाओं का व्यापक भ्रमण कर लाॅक डाउन के दौरान की गई समस्त व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया। सीमा क्षेत्र ढोलना में डा0 बी0डी0राना द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया गया।जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान तहसील कासगंज में संचालित सामुदायिक किचेन का भी निरीक्षण किया तथा गरीबों व असहायों को डोर टू डोर निःशुल्क भेजे जा रहे भोजन के पैकेटों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने लोगों से आह्वान किया कि अपने घरों पर ही रहें, बाहर न निकलें। कोरोना वायरस से खुद भी बचें और सबको भी बचाने में शासन, प्रशासन का सहयोग करें। अन्य लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखें। बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अपने हाथों को बार बार धोयें और अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखें। कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप से उत्पन्न विकट परिस्थियों से निपटने हेतु शासन, प्रशासन द्वारा सबकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। सभी नागरिक जागरूक होकर कोरोना वायरस से बचने के लिये सोशल डिस्टेंस के महत्व को भलीभांति समझें और लाॅकडाउन का पूर्ण पालन करें। मास्क और सैनीटाइजर का अवश्य इस्तेमाल करें। मास्क का इस्तेमाल न करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ