फ्यूचर लाइन टाईम्स
दादरी : सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक मैत्रे ने कहा कि दादरी सब्जी मंडी देखकर बिल्कुल भी नही लगता की हमारी दादरी मे धारा 144, लॉकडॉन या सोशल्डिस्टेंसस् का पालन हो रहा है । यही स्थिति रही तो कोरोना का हमारी दादरी के आम नागरिक तक पूछने मे ज्यादा समय नही। हमारे दादरी का शाशन परशासन अपनी तरफ से बहुत ही अच्छी कौशिश कर रहे है परंतु जब तक हम सभी का सहयोग उन्हे नही मिलेगा तो इस महामारी सी कैसे जीतेंगे। सिर्फ इन 3 घंटो की वजह से 21 दिनों के लॉकडॉउन की मेहनत पर पानी न फेला जाए।
मेरी सब्जी मंडी के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व सब्जी विक्रेता सोशल डैस्टेंस केलिए निशान यह अन्य कोई भी उपाय का पालन कराने की कोशीश करे। क्योकि अभी सब्जी, फल आदि के लिए आ रहे है वो एक दूसरे से 1 मीटर तो दूर 3 इंच भी दूर नही खड़े हुए है।
अगर पुलिस अधिकारियों द््वारा थोडी सख्ती इन पर भी की जाए तो आपकी जो 24 घण्टे की मेहनत इस लडाई मे बेकार नही जायेगी।
0 टिप्पणियाँ