फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : कोरोना की वजह से घोषित लॉक डाउन के बाद सलारपुर गांव सील हो जाने व अपने चाचा की पुण्यतिथि पर के बाद भी गांव में भंडारे को जरुरतमंदों के लिए बंद ना करके अशोक भाटी ने गरीबों को निरंतर भोजन करवा रहे है।आपको बता दे राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू चौधरी राकेश टिकैत के निर्देश पर कई दिनों से हजारों जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है।इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा पिछले 33 दिनों से निरंतर नोएडा के सलारपुर गांव के शिव मंदिर में क्षेत्र के भूखे व जरूतमंद लोगों को खाना खिलाया जा रहा है एक ओर गरीब भूख से व्याकुल नजर आते है वही दुसरी ओर अशोक भाटी जैसे व्यक्ति लोग रोज गरीबों को भोजन कराके गरीबों की दुआओं ले रहे है।आपको बता दे कि आज अशोक भाटी द्वारा लगातार भंडारे का 33 वां दिन सलारपुर गांव के शिव मंदिर में हजारों जरूरतमंदों को भोजन कराया गया खाना खिलाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि परिस्थितियां प्रतिकूल हैं लेकिन हमें धैर्य और हिम्मत बनाये रखना है।इस संकट की घड़ी में सभी को अपने आस पास जरूरतमंदों का ख्याल रखना होगा ताकि कोई भूखा ना रहे उन सभी लोगों को साधुवाद देता हूँ जो लगातार जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैं।आगे कहा कि जरूरतमंदों के लिए भोजन सेवा संपूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगी हमारा सौभग्य है कि इस संकट की घड़ी में किसी के काम आ सके।इस अवसर पर उमेश चंद्र भाटी,अशोक भाटी, सिंहराज गुर्जर,अनिल पत्रकार, धर्मेंद्र भड़ाना ,धर्मेंद्र भाटी मनोज भाटी, हरेंद्र चौधरी, बिजेंद्र भाटी, योगेश बैंसला, डेन भड़ाना, गौरव भाटी, नवीन भाटी,श्रवन भाटी,बादल बसोया,सुनील यादव,रंगील ठाकुर, वरुण कुमार झा,संजय, मोहित तंवर आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ