फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये पूरे जिले में लॉक डाउन घोषित किया गया है।लॉक डाउन के बाद से ही गरीब लोगों के सामने पैसे के अभाव में भोजन व बिमारी की सबसे अधिक समस्या आ गयी है।ऐसे लोगों के सामने पुलिस फरिश्ता बन कर आ रही है।अब तक यहा आम जनता पुलिस पर तरह तरह के आरोप लगते थी वही दूसरी ओर वो ही पुलिस अब उनकी मदद के लिए सबसे पहले पहुच रही है।जिसको देख कर लोग अब आत्म ग्लानि महसूस करते है।इसी क्रम में दिनांक अप्रैल 11.2020 को समय 08ः35 बजे थाना बिसरख के अन्तर्गत इवेन्ट नं0 3006 पर काॅलर-जिया बेगम निवासी युसुफपुर ने पुलिस को मदद मांगते हुये बताया कि मेरी 08 माह की बेटी है जिसे सुबह से बुखार है और मेरे पति भी घर पर नही है तथा मेरे पास पैसे भी नही है और मेरी बेटी के लिये दवाई की सख्त आवश्यकता है।
इस सूचना पर पी0आर0वी0 द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये,काॅलर के बताये गये घटनास्थल पर पहॅुचकर काॅलर की बेटी को ले जाकर उसे अपने स्वयं के खर्चे से दवाई दिलाई।दवाई मिलने के बाद काॅलर बेहद खुश नजर आयी।पी0आर0वी0 पर नियुक्त कर्मचारियों की तत्परता के कारण काॅलर की 08 माह की बेटी के लिये अपने खर्चे से दवाई की व्यवस्था कर एक अति सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया गया है,जिस पर काॅलर व स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा पी0आर0वी0 पर नियुक्त कर्मियों के भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ