फ्यूचर लाइन टाईम्स
धीरेन्द्र अवाना
नोएडा : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते नोएडा में स्थित बिशनपुरा गांव के निवासियों ने इससे निपटने के लिए एक नयी पहल की है।आपको बता दे कि नोएडा के सैक्टर 58 स्थित बिशनपुरा गांव में ग्राम वासियों ने कोरोना से निपटने के लिए व गांव को स्वच्छ बनाने के लिए अपने पैसों से एक फागिंग मशीन ख़रीदी है।बिशनपुरा निवासी राम कुमार तंवर ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते नोएडा प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग बहुत व्यस्त चल रहा है जिसके चलते पूरे नोएडा के अंदर स्वास्थ से जुड़ी अनेकों समस्या उत्पन्न हो रही हैं जिसको देखते हुए बिशनपुरा ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया कि हम लोग स्वयं ही हो फागिंग मशीन खरीद लेते हैं जिससे हम लोग अपने आप ही जरूरत के अनुसार फागिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।फ़ॉगिंग के लिए अब हम लोगों को नोएडा प्राधिकरण पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा हम लोगों ने अपने गांव की सफाई के के लिए भी ट्रैक्टर और टैंकर की व्यवस्था अपने पैसों से की है जिससे हमारे गांवो की सफ़ाई व्यवस्था काफ़ी अच्छी हो रही है।हर जिम्मेदार नागरिक का यह करता बनता है जब पूरा देश वैश्विक महामारी से लड़ रहा हो तब हम सबको अपने-अपने स्थान पर एक दूसरे को सहयोग करना चाहिए।हमारे गांव में इस महामारी का प्रकोप ना फैल सके और भविष्य में बरसात के कारण पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों से उत्पन्न बीमारियों पर भी लगाम लगाया जा सके।इसलिए हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि हम लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा स्वयं करेंगे।इस अवसर पर बिशनपुरा निवासी विजेंद्र सिंह मुंशी , रणवीर सिंह, तिलोक नागर, धनीराम तवर, अशोक तवर, कुलदीप तंवर, रिंकु तवर, शिवकुमार तवर,अवनीश खबर, आशु चटानी,नितेश पवार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ