फ्यूचर लाइन टाईम्स....मनोज तोमर ब्यूरो चीफ
गौतमबुधनगर ..दादरी के बादलपुर गांव में पिछली 5 अप्रैल 2020 से चल रही मोदी जी और योगी जी के नाम से चल रही रसोई मैं बन रहे खाने की शुद्धता तथा स्वाद की दृष्टि से तहसील प्रशासन तथा जरूरतमंद लोग समस्त रसोई संचालकों तथा भाजपा जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं यह नजारा आज जब देखने को मिला जब खराब मौसम होने के बावजूद भी रसोई में सेवा करने वाली टीम ने अपना हौसला उत्साहित किया व जरूरतमंद लोग बेसब्री से इंतजार करते हुए दिखे आज खराब मौसम होने के बावजूद भी जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाया गया ।रसोई में आज 700 पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए ।डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि संपूर्ण टीम तथा हलवाईयों का प्रयास है कि जरूरतमंद लोगों के लिए खाना शुद्ध और स्वादिष्ट बनाकर उन तक पहुंचाया जाए।गौतम बुध नगर के सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों ,आसपास के ग्राम प्रधानों एवं अपनी समस्त टीम के आशीर्वाद से यह रसोई शुरू हुई थी इस रसोई में केवल केवल जरूरतमंद व्यक्तियों को खाना दिया जा रहा है ।
भाजपा के जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिंह नागर ने बताया की आज इस रसोई मे 700 पैकेट बनकर तैयार किए गए रसोई में बने सभी पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन की तरह दिहाड़ी मजदूर व असहाय व्यक्तियों को पैकेट वितरित किए गए।दादरी तहसील में पूर्व की भांति आज भी 250 पैकेट खाने के लेखपाल अतर सिंह यादव व लेखपाल कुंवर पाल की उपस्थिति में दादरी प्रशासन को सौपे ।इस मौके पर हमारे साथ डॉ देवेंद्र कुमार नागर आनंद भगत सेक्टर प्रभारी साथ रहे।आज रसोई मैं आर्थिक रूप से सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से कल्दा के प्रधान योगेंद्र नागर, मास्टर अरविंद नागर ,जितेंद्र नागर तथा बादलपुर निवासी विनोद नागर( HYD), विजय नागर ने आर्थिक सहयोग दिया व सेवा भी प्रदान की ।हमारी टीम सभी दानदाताओं का साधुवाद करती है।रसोई में लगातार सहयोग व सेवा करने वालों में हमारी टीम के साथियों में मुख्य रूप से ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर , मीडिया प्रभारी मनोज तोमर प्रधान योगेंद्र सिंह नागर दादरी नगर अध्यक्ष भाई राजकुमार रूपबास ,जितेंद्र नागर , राजेश नागर, संजय ठेकेदार, रणवीर ठेकेदार, मास्टर अरविंद नागर ,प्रवीण नागर महामंत्री मंडल भाजपा, जीवन नागर, नवीश नागर , टीटू नागर श्यामवीर नागर, मनोज दरोगा जी ,राहुल नागर, सुंदर नागर, नागर ,अभिषेक नागर, व अन्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ