फ्यूचर लाइन टाईम्स
हाजी हक्कानी
महाराष्ट्र : लॉकडाउन में p. S. I. अमूल नारायण गर्जे व उनके साथियों ने दिखाई दरियादिली,बेसहारा लोगों तक पहुचा रहें खाने पीने की सामाग्री हर तरफ हो रही तारीफ
वसई : वसई पोलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर पर कार्यात अमूल नारायण गर्जे बेसहारा लोगों को खाने पीने की सामग्री दे रहें गर्जे साहब के साथ उनके दो साथी हेमांग मशूरे व बिन्नी राज
बेसहारा लोगों को हर मुमकिन मदद पहुचाने की पूरी कोशिश कर रहें हैं
कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच चिकित्सकों के साथ पुलिस भी दिनरात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है। इसके अलावा वसई पोलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर अमूल नारायण गर्जे की दरियादिली ये रही कि बेसहारा लोगों को खाना भी खिला रहे
इस मुसीबत की घड़ी अपने परिवार को छोड़ जरूरतमंदो की सहायता कर रहें है कभी मानिकपुर तो कभी गॉव में ग्रामीणो के बीच पहुचना तो कभी हाइवे पे राहगीरों को तो कभी दिहाड़ी मजदूरो के बीच में ये पोलिसकर्मी नज़र आते हैं पोलिस का यह सराहनीय कार्य को देख कर छेत्र में इनकी काफी प्रशंसा हो रही है लोग पोलिस के एक पहेलू को देखते है जिससे उनका विरोध करते लेकिन इनके दूसरे पहेलू को भी देखना चाहिए जहॉ सरकार को कोरोना की महामरी को देखते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश करना पड़ा वही ये पोलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़ कर अपनी जान को जोखम में डालकर बंदोबस्त में और लोगो तक मदद पहुंचाने में लगे रहते हैं फ्यूचर लाईन टाईम आप सभी से अपील करता है आप भी प्रशासन का पूरा सहयोग करें
असहाय लोगों तक अपनी हैसियत के मुताबिक खाद्य सामग्री के पैकेट व खाने वितरण करें ताकि कोई भूखा न सो सके
0 टिप्पणियाँ